Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Jun-2023

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे बजरंग-साक्षी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचे बजरंग-साक्षी रेसलर बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने पहुंचे। रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे कुछ और पहलवान मंत्री के घर पहुंच सकते हैं। अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार है। हमने उन्हें दोबारा बुलाया है। तीन साल की बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा मुंगावली में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। बच्ची 29 फीट नीचे फंसी हुई थी। दोपहर दो बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू में जुट गई। उसे निकालने के लिए 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से 5 फीट दूरी पर समानांतर गड्‌ढा खोदा जा रहा है। टीम बुधवार 11.30 बजे तक बोर के पैरलल 32 फीट ही खुदाई कर सकी और बच्ची खिसककर 50 फीट पर जा पहुंची। अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार अमेरिका भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। इस बीच इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी की यात्रा भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को दुनिया में सबसे बेहतर साबित करेगी। शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही आज यानी बुधवार (7 जून) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 62917 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 66 अंकों की तेजी रही ये 18665 के लेवल पर ओपन हुआ है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।