मुख्यमंत्री ने पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। आरक्षी जनपद पुलिस आरक्षी पी.ए.सी/आई.आर.बी तथा फायरमैन में चयनित कुल सभी 1425 अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए हैं। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस आरक्षी के जो 1550 शेष रिक्त पद हैं उन पर शीघ्र ही नई भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएंगी। मसूरी पहुंचने पर भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का जोरदार स्वागत किया भगत सिंह कोश्यारी के गांधी चौक पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और फूल मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पिछले छः सात वर्षों में उत्तराखंड स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है और होमस्टे पॉलीहाउस मत्स्य पालन जैसे स्वरोजगार अपनाकर यहां के युवा स्वावलंबी हो रहे हैं लालकुआं में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पार्टी का जो विशाल वट वृक्ष रुपी स्वरूप दिखाई दे रहा है उसके पीछे ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और लगन है। उन्होंने इस दौरान अतीत के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार से भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे अहम कार्यकर्ता होता है और इनके ही दम पर सब कुछ संभव होता है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जिस तरीके से पूरे ऋषिकेश शहर में जाम ही जाम है यह यात्रा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है इस पर मुख्यमंत्री जी को मेरी सलाह है कि वह हर तीसरे दिन स्वयं जाम की मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी हमारे यात्री और ऋषिकेश मुनिकीरेती आसपास क्षेत्र की जनता को हर रोज जाम का सामना न करना पड़े आज पूरा पुलिस प्रशासन मुझे फेल नजर आया क्या अतिरिक्त पुलिस बल तैनात नहीं किया जा सकता ? क्या कमियां है मुख्यमंत्री जी स्वयं आए थे उन्होने भी देखा होगा । आज जब मैं दिल्ली से तपोवन प्रेस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था तो मुझे त्रिवेणी घाट चौराहा से श्री गुरुद्वारा सिंह साहिब तक डेढ़ घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा नगर पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइटों की खरीद पर सभासदों व मित्तल एंड ब्रदर्स कंपनी ने वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया।आरोप है कि डोईवाला नगरपालिका ने स्ट्रीट लाइटों की खरीद हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी जिस पर नगर पालिका ने कम दाम का टेंडर भरने वाली कंपनी के बजाय अधिक दाम भरने वाली कंपनी के टेंडर खोल दिए। जिससे नगरपालिका को लगभग साडे 37 लाख रुपए का नुकसान होगा। ऐसे में जब इस प्रक्रिया का सभासदों को पता चला तो उनका पारा गरम हो गया। जिसके बाद सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन से इस टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की ओर नगर पालिका के ईओ को ज्ञापन सौंपा।