Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jun-2023

लव‌ जिहाद एवं लैण्ड जिहाद की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जनपद की विधानसभा यमनोत्री के चिन्यालीसौड़ पहूंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ परिचर्चा की ओर टिफिन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यकर्ताओं के साथ भोजन साझा किया इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर परिचर्चा भी की साथ ही उत्तरकाशी के पुरोला में हुई घटना के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि लव जिहाद एवं लैण्ड जिहाद के दोषियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा धर्मनगरी हरिद्वार में आज भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने आज एक पत्रकार वार्ता में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई आप को बता दे कि बीजेपी ने एक महा जनसंपर्क अभियान चलाया है जिसके तहत अनेक नेता सांसद देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगाया गया जिसमें देहरादून के निवासियों द्वारा जिलाधिकारी सोनिका को प्रशासन से जुड़ी हुई शिकायतों के बारे में अवगत करवाया गया लगभग 100 शिकायतें आज जिलाधिकारी को प्राप्त हुई हैं जिसमें से कई शिकायतों का तुरंत निवारण ही कर दिया गया हालांकि इन शिकायतों का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता था उन पर कार्यवाही के दिशा निर्देश जिले जिलाधिकारी सोनिका ने दिए हैं । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्लोबल मीडिया ग्रुप द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कुलपति सोमदेव सुधांशु पहुंचे और उन्होंने कहा कि आज हमें पर्यावरण के माध्यम से जैविक खेती के बारे में भी सोचने की जरूरत है जिस तरह से आजकल सब्जियों में जहर घोला जा रहा है कई तरह के कीटनाशक कैंसर जैसी बीमारियों को उत्पन्न कर रहे हैं वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ा संघर्ष है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व बिजली चमकने के साथ बारिश की आशंका जताई है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया 15 जून तक प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस बार उत्तराखंड में मानसून चार-पांच दिन देरी से आएगा।