Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jun-2023

गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा! नाव पर बैठे लोग सहम गए अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहा पुल गिर गया बिहार के खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहा पुल रविवार को गिर गया। पुल के चार पिलर भी नदी में समा गए। पुल का करीब 192 मीटर हिस्सा नदी में गिरा है। हादसे के समय मजदूर वहां से 500 मीटर दूर काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की अफसरों से पूरी जानकारी ली है। इतना बड़ा स्ट्रक्चर गिरने से गंगा नदी में कई फीट ऊंची लहरें उठीं। इससे नदी में नाव पर बैठे लोग सहम गए। पुल का कुछ हिस्सा पिछले साल भी गिर चुका है। इसे एसपी सिंगला कंपनी बना रही है। सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए कई डिब्बे चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुए हादसे बाद हुआ है जहां 280 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी किया है कि यह पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है। साहिब रूट पर रविवार को बर्फ की चट्टान टूट कर गिरी सिख धर्म के प्रमुख तीर्थ में से एक हेमकुंड साहिब रूट पर रविवार को बर्फ की चट्टान टूट कर गिरी। यह घटना हेमकुंड साहिब से एक किलोमीटर पहले अटलकोटी में हुई। जहां ग्लेशियर का टुकड़ा टूटने के बाद उसमें 6 श्रद्धालु फंस गए थे। ये सभी दर्शन करके लौट रहे थे। 6 में से 5 लोगों को SDRF की टीम ने बचा लिया था। SDRF और ITBP के जवानों ने रात भर एक लापता महिला की तलाश की लेकिन उसे खोज नहीं सके। महिला शव सोमवार सुबह बर्फ में दबा हुआ मिला। गृहमंत्री शाह से मिले बजरंग साक्षी और विनेश कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे रेसलर्स विनेश फोगाट साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के निवास पर हुई ये मीटिंग 2 घंटे चली। एक महिला रेसलर की मां ने इस मीटिंग की पुष्टि की है।