Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jun-2023

MP में बड़ा हादसा! छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी बड़ा हादसा! छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटी शिवपुरी में ट्रक से टकराकर छात्र-छात्राओं से भरी बस पलट गई। सोमवार सुबह हुए हादसे में ड्राइवर और छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टायर फटने के कारण ट्रक बेकाबू हो गया था। पीछे से आ रही बस इससे टकराकर पलट गई। घटना देहात थाना क्षेत्र के बांस खेड़ी गांव के पास फोर लेन हाईवे की है। छात्र-छात्राएं नर्मदापुरम के बताए जा रहे हैं जो 11 जिलों में वनवासी लीला का कार्यक्रम करने के लिए निकले थे। तीन कार्यक्रम बच्चे कर चुके थे। चौथे कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। राजधानी में बड़ी कार्रवाई! जंगल के 8 दुश्मन गिरफ्तार राज्य में लगातार वन्य जीवों के शिकार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा केस भोपाल से आया है जहां वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें टीम ने राष्ट्रीय पशु बाघ और वन्य प्राणी तेंदुआ का शिकार करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में जानवरों के अंग मिले हैं. बताया जा रहा है ये 8 सदस्य वन्य जीवों के शरीर के अंगों का अवैध व्यापार करने वाले 2 गिरोह से जुड़े हैं. अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर संभाग के बुरहानपुर खरगोन आलीराजपुर बड़वानी झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं भोपाल-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम बदला रहेगा। यहां बूंदाबांदी हो सकती है। नई पार्टी बनाने की अटकलों के बीच पायलट पहुंचे एमपी राजस्थान कांग्रेस के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट रविवार की शाम मैहर (Maihar) में माता शारदा के दर्शन (Ma Sharda Devi Darshn) के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) रहे. दोनों नेताओं ने मां शारदा की आरती उतारी.