Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2023

पानी की दिक्कत को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पालिका के गेट पर ताला लगाकर जताया विरोध महिला पहलवानों के साथ हुई ज्यादती की महिला कांग्रेस ने की निंदा एपीटी रमरमा माईंस मे हो रहे षोषण के खिलाफ मजदूरों ने फूका बिगूल नगरीय क्षेत्र में नपा द्वारा पर्याप्त पानी नगरवासियों को प्रदाय नहीं किये जाने व जल प्रदाय के टाइमिंग को लेकर नपा प्रबंधन के सामने समस्य रखने के बाद गंभीरता से नहीं लिये जाने पर नपा के विपक्ष के कांग्रेसी पार्षदों ने नपा के गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद नपा प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुये विरोध कर रहे पार्षदों को समझाईश देकर गेट खुलवाकर पार्षदों से इस विषय पर चर्चा कर शीघ्र व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। महिला पहलवानों के साथ भाजपा के सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषणसिंह द्वारा महिला पहलवानों के साथ किये अन्याय के खिलाफ जंतर मंतर पर २३ अप्रैल से धरना प्रदर्शन पहलवानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन नहीं रही है। पुलिस द्वारा पहलवानों के तंबू उखाडक़र उनके साथ मारपीट की गई जो भाजपा सरकार की मनमानी व तानाशाही है। जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। उक्त बातें महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना लिल्हारे ने २ मई को दोपहर ३ बजे कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहीं। खनिज मजदूर एकता यूनियन के बेनर तले ए. पी. त्रिवेदी सन्स रमरमा माईन्स में स्थायी कार्यस्थलों पर ठेकेदार के माध्यम से मजदूरों को लगाने पर रोक लगाने की मांग को लेकर मजदूरों द्वारा काम बंद आंदोलन यूनियन जिलाध्यक्ष एटी पदमनाभन एवं प्रमुख सचिव संतोष मण्डलवार के नेतृत्व मे आज भी जारी रहा । गौर तलब है कि अपनी इसी मांग को लेकर मजदूरों द्वारा २१ मई कोएक दिवसीय हडताल कर माइन्स प्रबंधन को चेताया था किन्तु २१ मई को की गई हडताल एवं वर्तमान मे चल रही ७ दिवसिय हडताल के बावजूद माईंस प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का कोई बातचीत करने या मामले का सुलह कराने का प्रयास नही किये गये । नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान का ब्रांड ऐबेंसेटर प्रवीण डोंगरे पार्षद को बनाने के बाद सफाई अभियान मे गति देखी जा रही है। शुरूवाती दौर मे नगर के वार्ड ९ एवं ११ मे नुक्कड सभा का भी आयोजन किया गया है।जिसमें प्रवीण डोंगरे पार्षद ने कहा की वारासिवनी नगर की माटी का हम सभी पर कर्ज है। इस कर्ज को हम कैसे चुकायेगे जिसके लिये हमे अपने अपने घर से सफाई अभियान की शुरूवात करनी है। और कचरे को बाल्टी के अलावा सडक पर नही डालना है। नुक्कड सभा के बाद वार्ड ९ मे अनेक वार्डवासीयो के घर जाकर सफाई अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी। जिले में इन दिनों वन विभाग के भ्रष्टाचारी कारनामे दिन-ब-दिन उजागर हो रहे हैं ऐसा ही एक मामला लामता क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाला उत्तर लामता वन परीक्षेत्र सामान्य के घुनाडी (संभावित) बीट क्रमांक १२७२ का प्रकाश में आया है जहां पर उत्तर लामता सामान्य के परीक्षेत्र अधिकारी नामदेव की उपस्थिति में अनुमानित लागत ६ लाख का तालाब रातों-रात जेसीबी मशीन के माध्यम से बना दिया गया ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे गरीब मजदूरों से कार्य न करवाकर रातोंरात तालाब का निर्माण करवाना बताता है कि वन विभाग के वन परीक्षेत्र अधिकारी उत्तर लामता के रेंजर नामदेव मलाई खाने के चक्कर में गरीबों का हक ही खा चुके हैं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना को लेकर कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने २ जून को वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधकों संस्था प्रबंधकों समिति कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैंक सीईओ श्री पटले ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिले से लगभग ३९३६४ आवेदन फॉर्म जमा हो गए है। जिसमे से लगभग ३४५०७ आवेदनों को पंच किया जा चुका है।