Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2023

महाकाल लोक में फिर हादसा! 25 फीट ऊंचे से 3 गिरा गुंबद महाकाल लोक में फिर हादसा! 25 फीट ऊंचे से 3 गिरा गुंबद MP के उज्जैन में आंधी में सप्त ऋषियों की मूर्तियां गिरने के तीन दिन बाद महाकाल लोक में एक और हादसा। गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे त्रिवेणी मंडपम् में पिलर पर लगा गुंबद गिर गया। गनीमत रही कि गुंबद किसी के ऊपर नहीं गिरा। क्योंकि महाकाल लोक में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। तीन किलो के गुंबद से टाइल्स भी टूट गई। इंदौर पहुंचे नेपाल के PM पुष्पकमल प्रचंड नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड शुक्रवार सुबह 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।इसके बाद नेपाल के पीएम और उनके साथ आए अन्य अतिथि उज्जैन रवाना हो गए। भोपाल में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। यहां कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी होगा। सीएम शिवराज सिंह ने ये घोषणाएं 1 जून गुरुवार को भोपाल गौरव दिवस के मौके पर की है। इसके साथ ही अगले साल से इस दिन भोपाल में सरकारी छुट्टी का भी ऐलान किया है। वन अमले और लकड़ी तस्करों में ढाई घंटे मुठभेड़ विदिशा के लटेरी के जंगल से सागौन काटकर गुरुवार सुबह करीब 5 बजे मधुसूदनगढ़ की तरफ भाग रहे लकड़ी तस्कर और वनकर्मियों के बीच 2:30 घंटे तक मुठभेड़ हुई। 25 बाइकों से आए 50 से ज्यादा तस्करों ने 4 गाड़ियों में सवार 25 वनकर्मियों पर गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया। ब्राह्मण समाज का 4 जून को भोपाल में बड़ा आंदोलन विधानसभा चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज 4 जून को भोपाल में बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। जंबूरी मैदान में होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ में प्रदेशभर से 5 लाख समाजजनों के जुटने का दावा है। ब्राह्मण आयोग के गठन की प्रमुख मांग हैं। महाकुंभ को लेकर गुरुवार को समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी रूपरेखा बताई। हालांकि समाज ने इस महाकुंभ को गैर राजनीतिक बताया है।