Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jun-2023

उत्तराखंड के चार धाम यात्रा इस समय जोरों पर चल रही है और उत्तराखंड के चार धाम यात्रा शुरू हुए अभी मात्र एक महुआ है लेकिन अभी से ही पिछले रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि लगातार चार धाम यात्रा पर यह श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन पर रोक भी लगाई है उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई ज़ीरो शोरो पर चल रही है। वही प्रदेश की 23 नदियों के किनारे वन विभाग की जमीन और ग्राम सभाओं की जमीन पर पिछले 15 सालों से अवैध कब्जे हुए हैं जिसको लेकर अब सरकार पूरी तरीके से सख्त रुख अपनाने जा रही है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में पिछले काफी लंबे समय से हुए अवैध अतिक्रमण के चलते अपराध एवं कानून व्यवस्था बिगड़ती है। ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने का निर्णय लिया गया है। चार धाम यात्रा में बीपीदमा और डायबिटीज के मरीज अपना विशेष ख्याल रखें क्योंकि हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर जब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं तो अचानक उन्हें कम तापमान और कम ऑक्सीजन की मुश्किलें झेलनी पड़ती है ऐसे में कम ऑक्सीजन की वजह से शरीर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार चार धाम यात्रा में आने वाले डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों के शरीर का तापमान अचानक बदलता है इससे दिल की नसें सिकुड़ने लगती है और ब्लड सरकुलेशन में भी दिक्कत आनी शुरू हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में यात्रा में जाने से पहले बीपी और दमा के रोगियों को अपनी जांच करा लेनी चाहिए रामपुर चुंगी रोड़ स्थित माहीग्रान से अतिक्रमण का हवाला देते हुए नगरनिगम प्रशासन द्वारा तोड़ी गई दुकानों के मामले में दुकानदारों ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए है। पीड़ित दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक टीम ने बिना आदेश दिखाए व न्यायालय में चल रहे ट्रायल के बीच ही दुकानों को ध्वस्त कर दिया जबकि न्यायालय ने दो दिन बाद ही मामले में यतास्थिति का स्टे कर दिया। उन्होंने नगर आयुक्त पर पक्षपात-पूर्ण गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया डोईवाला की नदियों में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की खनन के गड्ढों में डूबने से मौत हो गई। बता दे वीरवार सुबह करीब 11 बजे दीपांशी नाम की बालिका अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलने गई थी जिसकी गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोग लगातार अवैध खनन को बंद कराए जाने की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन-प्रशासन पूरी तरह मौन है।