मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उत्तराखंड के 13 अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य परिवहन परिवहन व राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई आपको बता दें कि इस कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया गया है जिसमें अब आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल छह साल का होगा। अभी तक आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल पांच साल का होता था। कार्यकाल के साथ-साथ उम्र भी बढ़ाई गई है वहीं आयु भी 65 से बढ़ा कर 68 वर्ष कर दी गई है। प्रदेश में इस समय चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा जोरो शोरो पर चल रही है तो वही दूसरी और खराब मौसम आने वाले यात्रियों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है। आपको बता दे की मौसम विभाग द्वारा 2 जून तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी यात्रियों से अपील कर कहा है कि मौसम की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें। केंद्र सरकार के 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है ऐसे में प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहां आज के समय में केंद्र सरकार देशभर में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा अपना परिवार अपना विकास नीति को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार ने इन 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास के नीति पर काम किया है। जून माह में जी-20 देश के मेहमानों की मेजबानी के लिए नगर निगम महापौर की अगुवाई में तमाम विभागों ने अपनी तैयारियां प्रराम्भ कर दी हैं जी 20 के परिपेक्ष्य में नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित बैठक में तीर्थ नगरी ऋषिकेश को जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया जिसका सबने करतल ध्वनि से स्वागत किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियोंव्यापारियों एम्स के अधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। पर्यटन नगरी मसूरी में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही माल रोड के साथ ही अन्य जगहों पर भी जलभराव होने से आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मूसलाधार बारिश से जहां सड़कों पर जगह-जगह मलवा आ गया है वही विश्व प्रसिद्ध केंपटी फॉल भी उफान पर है वही ऐतिहासिक माल रोड के सौंदर्यीकरण के कार्य के तहत पूरी माल रोड पर जगह-जगह जलभराव होने के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले फाइटर पायलट कमांडर निशांत सिंह की मां नौसेना की अनदेखी से नाराज है। मां का इकलौता सहारा कमांडर निशांत सिंह का 26 नवंबर को 2020 को प्लेन क्रेश हो गया था। भारतीय नौसेना के कमांडर निशांत सिंह को मरणोपरांत नौसेना पदक मिलने की खबर भी उनकी मां को मीडिया के माध्यम से ही पता चली। अब आज विशाखापट्टनम बेटे की याद में होने वाले कार्यक्रम की सूचना तो मिली लेकिन देर से हद तो यह है की फोन से सूचना देने वाले ने दुबारा उनका फोन नही उठाया । नौसेना की अनदेखी से नाराज मां प्रोमिला की आंखें एक बार फिर नम हो गईभावुक होकर बोलीं बेटे को खोने का गम तो कभी दूर नहीं हो सकता लेकिन उसकी बहादुरी और शहादत मुझे गर्व का अहसास कराती है।