Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-May-2023

गंगा दशहरा पर्व के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में देश विदेश के श्रद्धालुओं बड़ी संख्या में पहुंचकर हरकी पैड़ी गंगा घाट और अन्य घाटों पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गंगा दशहरा पर्व के मौके पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का बहुत बड़ा महत्व बताया गया है इसलिए श्रद्धालु देश विदेश के कोने कोने से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान करते हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुँचे श्रद्धांलुओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर अपने संगठन के कार्यक्रमों को लेकर बड़ा बयान दिया है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस हमेशा बीजेपी कार्यक्रमों के डरती है ... इसलिए तो अब भी महाजनसंपर्क अभियान के कार्यक्रमों से कांग्रेस घबरा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने कर्नाटक चुनाव से पहले ही अपने महा जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा तय कर ली थी उस रूपरेखा के तहत सभी पार्टी पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है विकासनगर के सेलाकुई क्षेत्र में पिछले दिनों गुलदार की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी थी इस घनी आबादी वाले क्षेत्र मेँ सीसीटीवी फुटेज में गुलदार की मौजूदगी देख वन विभाग के होश फाख्ता हो गए थे। रेंजर सहित कुछ वन कर्मियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में गस्त की गई। लेकिन विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के कारण एक के बाद एक कई गुलदार आबादी वाले क्षेत्र में आ धमके। शंकरपुर गांव में एक 4 साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद जहाँ एक और ग्रामीण लोगों में गुलदार की दहशत फैल गई वही लोगों में वन विभाग के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला। विरोध और दबाव के चलते पिंजरा लगाया गया जिसमें एक गुलदार कैद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। ओल्ड मसूरी रोड पर रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी सवार एक युवती गहरी खाई में जा गिरी स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से निकाला गया और 108 की मदद से उसे जिला चिकित्सालय देहरादून भेजा गया जहां पर उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रिया प्रजापति निवासी सहस्त्र धारा प्रातः 6 बजे कोठालगेट से राजपुर की ओर जा रही थी रामतीर्थ आश्रम के निकट स्कूटी अनियंत्रित होकर स्कूटी गहरी खाई में जा गिरी जिसकी दून अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई नगर पालिका परिषद प्रशासन ने मसूरी में विभिन्न स्थानों पर बाहर से आकर यहां पर चने चाकलेट कैंडी आदि बेचने का कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका सामान जब्त किया और पुलिस से इनका सत्यापन करने को कहा गया है मसूरी में सीजन के दौरान बड़ी संख्या में बाहर से आकर यहां पर अपना व्यवसाय करते हैं जिससे मसूरी में एक ओर गंदगी फैलती है वहीं ये लोग बड़ी संख्या में गैंग के तौर पर यहां हरदोई आदि स्थानों से आ रखे हैं नगर पालिका प्रशासन ने इनके खिलाफ स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभास सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और बड़ी संख्या में इनका सामान जब्त कर नगर पालिका लाया गया