Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-May-2023

बजरंग-साक्षी समेत 109 लोगों पर FIR पुलिस ने पहलवानों के टेंट उखाड़ दिए पहलवानों और पुलिस के बीच रविवार को झड़प दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच रविवार को झड़प हुई। पुलिस ने महापंचायत की इजाजत नहीं दी थी। पहलवानों ने नई संसद तक जाने के लिए बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हुई। इसके बाद विनेश फोगाट साक्षी मलिक बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरना दे रहे पहलवानों के टेंट उखाड़ दिए। बजरंग साक्षी और विनेश समेत 109 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इन पर दंगा फैलाने सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप हैं। इन मामलों में 7 साल तक कारावास का प्रावधान है। सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश दिल्ली-NCR और मध्यप्रदेश के कई शहरों में सोमवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार रात को ही अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली और NCR के गाजियाबाद नोएडा गुरुग्राम फरीदाबाद सोनीपत रोहतक समेत कई इलाकों में तेज बारिश होगी और 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। केजरीवाल को समर्थन देने पर कांग्रेस की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे आज दिल्ली और पंजाब के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। दरअसल 20 मई को केंद्र सरकार ने दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर अध्यादेश जारी किया था। केजरीवाल इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों से इस पर समर्थन मांगा है। मणिपुर में फिर हिंसा भड़की इंफाल में गाड़ियां जलाईं मणिपुर की राजधानी इंफाल के उरीपोक इलाके में रविवार को फिर हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की फिर उनमें आग लगा दी। इससे जुड़े वीडियोज भी सामने आ रही हैं। जिनमें जले हुए वाहन दिख रहे हैं कुछ वाहनों के टायर और अन्य पार्ट्स तो अभी तक सुलग रहे हैं।