Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-May-2023

महाकाल लोक: खंडित हुईं मूर्तियां PM मोदी ने किया था लोकार्पण MP में उज्जैन में रविवार शाम तेज आंधी के चलते महाकाल लोक कॉरिडोर में स्थापित कई मूर्तियां गिर कर टूट गईं. पिछले साल अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. इस परियोजना की कुल लागत 856 करोड़ रुपये है जिसमें पहले चरण 351 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग भिंड में सोमवार सुबह एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलिकॉप्टर नयागांव थाना इलाके के जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा। SP मनीष खत्री ने बताया कि नयागांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है। हेलिकॉप्टर जखमौली के ग्यासिंह भदौरिया के खेत में सेफ लैंड हुआ है। यह बीहड़ इलाका है। पायलट और इसमें सवार सैनिक सुरक्षित हैं। गुना रीवा छिंदवाड़ा में 1 इंच से ज्यादा बरसात चौथा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में आंधी-पानी का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में गुना रीवा और छिंदवाड़ा में 1 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। भोपाल में सोमवार तड़के 3 बजे तेज बारिश हुई। बादल भी गरजे। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 50Km की रफ्तार से हवा चली। महिला थाना प्रभारी ने युवक को जूती से पीटा चंबल पुलिस की शिकायत CM हेल्पलाइन ( टोल फ्री नंबर 181) पर करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद कर मां के सामने बेरहमी से पीटा। मुरैना के सिहौनियां थाना की प्रभारी रूबी तोमर ने भी जूती निकालकर युवक की पिटाई की। पुलिस की पिटाई से उसके शरीर पर निशान पड़ गए। मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने बचाव के लिए युवक का जबरन वीडियो भी बनवाया। इसमें कहलवाया कि उसने CM हेल्पलाइन में झूठी शिकायत दर्ज की है।