Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-May-2023

RBI गवर्नर बोले- नोट बदलने के लिए भीड़ न लगाएं 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार से देश के सभी बैंकों में शुरू हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को बैंकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें बैंकों से कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए वो लोगों के लिए छायादार जगहों और पानी का इंतजाम करें। कितने नोट बदले गए और कितने जमा किए गए इसका रोजाना हिसाब रखें। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एक बार फिर दोहराया कि 2000 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा। शक्तिकांत दास ने कहा हमने 4 महीने का समय दिया है। आप आराम से नोट बदलिए। तुरंत बैंक जाने से बचिए ताकि भीड़ ना हो। हमने समय सीमा इसलिए दी है डॉक्यूमेंट्री केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने समन जारी किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने BBC को समन जारी किया है। कोर्ट में दायर किए गए मानहानि के मुकदमे में याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि इस डॉक्यूमेंट्री से देश के प्रधानमंत्री और न्यायपालिका की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। ड्राइवर चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को हटाता रहा महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात एक वैनिटी वैन का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद वैन से लगभग 7 वाहनों को टक्कर मारी और आखिर में एक टेंपों से टकराकर रुका। इस दौरान एक कार सवार पुरुष और एक बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए। बलिया में गंगा में नाव पलटी 4 की मौत UP के बलिया में सोमवार सुबह गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। 20 से 25 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि नाव पर 35 से ज्यादा लोग सवार थे। तमिलनाडु में सरकारी बार से शराब पी 2 की मौत: तमिलनाडु के तंजावुर जिले के कीला अलंगम में रविवार को एक सरकारी बार में शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब पीने के बाद उनके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।