Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-May-2023

घोषणा पत्र में कहा- धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी कर्नाटक विधानसभा के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने का वादा किया है। पार्टी ने PFI का जिक्र करते हुए कहा- धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर एक्शन लेंगे। कांग्रेस ने हर परिवार काे 200 यूनिट मुफ्त बिजली परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपए देने की घोषणा की है। टिल्लू की हत्या कर गोगी गैंग ने किया हिसाब बराबर कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की दिल्ली के तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई. गैंगस्टर योगेश टुंडा और उसके साथियों ने टिल्लू की हत्या. टिल्लू 2021 में हुए रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आरोपी था. इस घटना में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था. टिल्लू की हत्या को अंजाम जितेंद्र गोगी के गैंग से जुड़े लोगों ने दिया. माफिया मुख्तार को लगा बड़ा झटका गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आपराधिक मामले में दोष साबित होने के बाद मुख्तार के भाई अफजाल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. अफजाल अंसारी मायावती की बहुजन समाज पार्टी से सांसद थे. अफजाल अंसारी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सीट गंवानी पड़ी है PM Modi के पास अचानक ये क्या आकर गिरा कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मैसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी के सामने एक मोबाइल फेंका गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मोबाइल जानबूझकर किसी ने फेंका है या फूल फेंकते समय यह घटना हुई है. इससे पहले भी केरल में पीएम मोदी के काफिले के साथ कुछ ऐसी ही घटना हुई थी... विराट-गंभीर विवाद सिर्फ मारपीट रह गई बाकी! लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जो कुछ हुआ उसने फिर से दिखा दिया कि इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों के बीच कुछ ठीक नहीं है. यह पूरा विवाद 1 मई को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मैच के बाद हुआ. इस मैच को बेंगलुरु ने जीता लखनऊ की टीम लो स्कोरिंग मैच 18 रनों से हार गई. मैच जीतने के लिए बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही लुढ़क गई.