Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Apr-2023

NIA का 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को 5 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापा मारा है। इन राज्यों में बिहार उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश गोवा और पंजाब शामिल हैं। यहां पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है। 17 लोकेशन में से 12 बिहार में दो उत्तर प्रदेश में और 1-1 मध्यप्रदेश पंजाब और गोवा में हैं। आतंकी हमले की 2 तस्वीरें मंगलवार को सामने आई पुंछ में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले की 2 तस्वीरें मंगलवार को सामने आई हैं। यह तस्वीरें हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने जारी की हैं। फोटोज 24 अप्रैल को जारी की गई हैं। इन पर आतंकवादी संगठन ने लिखा- नजरें शिकार पर। विनेश बोलीं- एक हजार लड़कियों का शोषण हुआ भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी है। इस बीच केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओवरसाइट कमेटी की मेंबर बबीता फोगाट ने कहा कि जांच ठीक से नहीं हुई मुझे रिपोर्ट पढ़ने तक नहीं दी। विनेश बोलीं- एक हजार लड़कियों का शोषण हुआ है। जियो-स्टार की राइवलरी ने बदली ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के प्रसारण को लेकर चल रही टीवी और डिजिटल की राइवलरी ने ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री को बदल दिया है। पहली बार आईपीएल का प्रसारण निजी चैनलों पर मुफ्त में हो रहा हैै। वहीं डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा भी फ्री में 4-K पिक्चर क्वालिटी में मैच दिखा रहा है। कर्नाटक चुनाव के बीच एक्शन में आयकर विभाग कर्नाटक चुनाव को लेकर जहां आयकर विभाग (आईटी विभाग) बड़ी संख्या में छापेमारी कर रही है। सोमवार देर रात आयकर विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की है। इसमें अंकिता बिल्डर्स और उसके मालिक के आवास पर छापा मारने की खबर आ रही है। वहीं तमिलनाडु में भी 50 से अधिक जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई है।