Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Apr-2023

दिल्ली-मुंबई भोपाल समेत कई शहरों में ईद की नमाज देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके बाद लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आने के साथ ही 24 मार्च को शुरू हुआ रमजान का महीना पूरा हो गया। ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद भोपाल की ईदगाह और मुंबई की माहिम दरगाह में सुबह से ही लोग नमाज के लिए जमा होने लगे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दी ईद की शुभकामनाएं दी है। कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण असंवैधानिक था उसे खत्म किया गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कांग्रेस की सरकार के समय कर्नाटक में लागू हुए मुस्लिम आरक्षण को असंवैधानिक बताया और कहा कि हमने उसे खत्म किया और संविधान को ऑर्डर में लाने का काम किया. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू आज खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के पट उत्तराखंड की चारधाम यात्रा आज अक्षय तृतीया से शुरू हो चुकी है। अगले 5 दिन में हिन्दू तीर्थ यात्री बद्रीनाथ केदारनाथ यमूनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करेंगे। 21 अप्रैल तक 16 लाख लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। देश में कोरोना केस का ग्राफ उतार चढ़ाव वाला चल रहा देश में कोरोना केस का ग्राफ उतार चढ़ाव वाला चल रहा है। दो दिन बढ़ने के बाद गुरुवार को कोरोना केस घटे थे लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर केस बढ़े हैं। ​​​​​​स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 42 लोगों की मौत हो गई।