Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
15-Apr-2023

PM की रैली में ब्लास्ट बाल-बाल बचेभगदड़ मची संदिग्ध गिरफ्तार जापान में PM की रैली में ब्लास्ट बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार सुबह बाल-बाल बच गए। उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों ने फौरन PM को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया। सांसदी जाने के बाद घर खाली करने का नोटिस मिला था कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार काे 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली कर दिया। उनका सामान मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास में शिफ्ट किया गया है। बेटे के जनाजे में नहीं पहुंच सका गैंगस्टर माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को शनिवार सुबह 10 बजे प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। असद के नाना हामिद अली समेत 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने दिया गया। माफिया अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया। महाराष्ट्र के रायगढ़ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा महाराष्ट्र के रायगढ़ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के ठीक बाद स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार लोगों के बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 24 घंटे में 10753 नए मामले आए 27 मौतें देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10753 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 53720 हो गए। इससे पहले पिछले साल 4 सितंबर को 50 हजार से ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। पिछले 14 दिन यानी 1 से 14 अप्रैल तक देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।