Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Apr-2023

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग 4 जवानों की मौत पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई। आर्मी ने कहा कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई। 4 मौतों के अलावा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और सेना की टीमें मिलकर जांच करेंगी। अभी इस घटना को आतंकी हमला नहीं कहा जा रहा है। बिहार में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे भूकंप के झटके 4.3 रही तीव्रता बिहार में सीमांचल के कई जिलों में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। सहरसा मधेपुरा कटिहार किशनगंजपूर्णिया अररिया में ये झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। मोदी ने वर्चुअली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई राजस्थान को पहली वंदे भारत मिली मोदी ने दिखाई झंडीराजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन जयपुर से सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली कैंट के लिए रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देश की 15वीं वंदे भारत का संचालन 13 अप्रैल से अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच किया जाएगा। इसके लिए आईआरसीटीसी ने आज से बुकिंग स्टार्ट कर दी है। अतीक बोला- मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ला रही पुलिस का काफिला बुधवार सुबह झांसी पहुंचा। इससे पहले शिवपुरी में पुलिस का काफिला करीब आधा घंटा रुका। अतीक ने यहां मीडिया से कहा आपकी वजह से मैं सुरक्षित हूं। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 7830 नए केस सामने आए देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7830 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 14 लोगों की जान भी गई। 7 महीने बाद नए केस साढ़े 7 हजार से ज्यादा आए हैं।