Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Apr-2023

1. पिकनिक मनाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस देवरानी दाई मंदिर के पास पिकनिक मनाने गए 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतक एक ही कुटुंब के लोग थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांदामेटा में रहने वाले ऋतिक मालवीय के यहां शुक्रवार को जवारे विसर्जन का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छिंदवाड़ा शहर की छोटी बाजार निवासी ट्विंकल स्नेहा निर्मलकर और पवन मालवीय अपने मामा के यहां आए थे। दूसरे दिन सभी बाइक से 25 किलोमीटर दूर की तितरा गांव के देवरानी दाई मंदिर पर पिकनिक मनाने चले गए। यहां घाटामाली नदी के कुंड में स्नेहा ट्विंकल निर्मलकर का पैर फिसल गया जिसे बचाने के चक्कर में पहले रितिक पानी में कूदा वह भी डूबने लगा तो पवन भी कूद गया। कुंड बहुत गहरा था इसलिए तीनों बाहर आ ना सके। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस तुरंत डायल हंड्रेड और गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची। सभी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं इस घटना में एक अन्य युवक योगेश मालवीय को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 45 हजार रुपए छीनकर भागे लुटेरे सेंट्रल बैंक चंदनगांव में रुपए निकालने पहुंचे बरारीपुरा निवासी आकाश अलोनकर से 45 हजार रुपए छीन कर दो अज्ञात लुटेरे मौके से फरार हो गए। बरारीपुरा निवासी आकाश आलोनकर ने बताया कि 31 मार्च को शाम 4:00 बजे वे बैंक में पैसे निकालने गए थे। जहां से रुपए निकालने के बाद जब वे बैंक से बाहर पहुंचे तो दो अनजान व्यक्तियों के द्वारा उनसे 45 हजार रुपए छुड़ा लिए गए और वह मौके से फरार हो गए। आकाश ने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी है। 3. लाडली बहना हो रही परेशान छिंदवाड़ा जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहने इन दिनों दफ्तरों में चक्कर काटकर योजना में नाम जुड़वाने के लिए काफी परेशान हो रही है। आलम यह है कि दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने में आवेदकों के माथे से पसीना छूटने लगा है। लाडली बहना योजना के लिए परिवार की समग्र आईडी और स्वयं की समग्र आईडी बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य बताया गया है। लेकिन इन दस्तावेजों को पूरा करने में कई तकनीकी समस्याएं लाडली बहनों को आ रही है। दरअसल ईकेवाईसी आधार कार्ड अपडेशन आधार कार्ड का समग्र आईडी से लिंक होना परिवार की समग्र आईडी में नाम जुड़वाना बैंक में जो पुराने खाते खोले गए थे लेनदेन के अभाव में उनका डेड हो जाना जैसी कई समस्याएं लाडली बहना योजना के आवेदन जमा करने में आ रही हैं। जिसे लेकर आवेदक खासे परेशान है। लाडली बहना योजना के लिए लगाए गए कैम्पो से ज्यादा भीड़ नगर निगम और जनपद पंचायतों में आधार अपडेशन ईकेवीआइसी और समग्र आईडी बनाने के लिए लग रही है। 4. 2400 कलश के साथ निकली शोभायात्रा मधुबन कॉलोनी में एसएएफ ग्राउंड पर 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान से गायत्री परिवार के द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 2400 कलश और 2400 सद साहित्य की शोभायात्रा निकली। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल मधुबन कॉलोनी पहुंची। 5. वन विकास निगम के उपाध्यक्ष पहुंचे भाजपा कार्यालय वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सत्येंद्र भूषण से आज भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की उनके द्वारा भाजपा कार्यालय का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हाई राम रघुवंशी विजय झांझरी कांता सदारंग सहित अन्य लोग मौजूद थे। 6. 321 करोड़ में गया छिंदवाड़ा का शराब ठेका जिले की 117 कम्पोजिट शराब दुकानों के लिए टेंडर के आखिरी दिन शुक्रवार 31 मार्च को सभी 40 समूहों के टेंडर विभाग को मिल गए हैं। इसके कारण अब टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार शराब का ठेका 321 करोड़ रुपए में हुआ है। शुक्रवार को टेंडर खुलने के बाद आबकारी विभाग ने शासन से टेंडर को लेकर अनुमति मांगी थी। शुक्रवार देर रात शासन से अनुमति मिल गई। अनुमति के बाद दुकानों का संचालन शुरू हो जाएगा। नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शनिवार 1 अप्रैल से शराब दुकानों पर अहाता की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। जिले की सभी शराब दुकानों में अब बिठाकर शराब पिलाने के लिए बनाए गए अहाते बंद हो जाएंगे। इसी के साथ इसी के साथ शनिवार से शराब दुकानों से जो भी व्यक्ति शराब खरीदेगा। उसे घर जाकर ही सेवन करना होगा। शराब दुकानों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करना पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 7. पांच दिवसीय प्रवास पर आएंगे कमलनाथ और नकुल नाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होगा। अपने पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचकर दोनों नेता भगवान संकट मोचक हनुमान जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही अन्य आयोजनों में भी सम्मिलित होंगे। कमलनाथ और नकुलनाथ 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ का हेलीकॉप्टर द्वारा छिन्दवाड़ा आगमन होगा। आगमन के बाद वे दोपहर 1.40 बजे गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ स्थल पहुंचकर पूजन अर्चन करेंगे। जिसके बाद दोपहर 2.15 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। सांय 6.20 बजे ईद मिलादुन्नवी ग्राउंड पहुंचकर रोजा अफ्तार में शरीक होंगे। 8. वार्ड नंबर 48 में पानी टंकी का शुभारंभ गर्मी में इस बार वार्ड नंबर 48 के रहवासियों को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। नगर पालिक निगम के द्वारा वार्ड नंबर 48 में आज पानी की टंकी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहकेनगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो और जल प्रदाय विभाग के सभापति प्रमोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। 9. लाडली बहना योजना को लेकर गोष्ठी मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लाडली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर पालिक निगम के द्वारा पातालेश्वर मंदिर और चौड़ा बाबा मंदिर के पास लाडली बहना योजना को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के द्वारा लाडली बहना योजना से संबंधित विविध जानकारी को लेकर सवाल जवाब किए गए। 10. चौरई कॉलेज में छात्राओं को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर शासकीय महाविद्यालय चौरई में संस्कृतिक और खेलकूद प्रकोष्ठ के द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। कॉलेज के प्राचार्य रामकुमार उसरेठे के मार्गदर्शन में संस्कृतिक और खेलकूद प्रकोष्ठ की प्रभारी मेघा कुमरे के नेतृत्व में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11. बुधवारी बाजार कालीमठ से निकली विशाल शोभायात्रा चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवारी बाजार स्थित कालीमठ से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा के साथ ही मंदिर में स्थापित कलश का विसर्जन स्थानीय छोटा तालाब में किया गया। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई छोटा तालाब पहुंची थी।जहां पर पूजा अर्चना के साथ जवारे विसर्जन किया गया। 12. नकुल नाथ यूथ फोर्स में नियुक्तियां नकुल नाथ यूथ फोर्स में आज वार्ड स्तर पर नई नियुक्तियां की गई है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुल नाथ के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार की अनुशंसा से वार्ड नंबर 47 में वार्ड अध्यक्ष रजत डेहरियावार्ड उपाध्यक्ष राकेश डेहरिया वार्ड सचिव सूरज नायक सचिव अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी वर्मा को नियुक्त किया गया है। जबकि मनाती पाल को वार्ड नंबर 16 का अध्यक्ष और मानसी जैन को वार्ड नंबर 23 का अध्यक्ष बनाया गया है। 13. लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम लड़ेंगे:कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे महापौर विक्रम अहके शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्शी नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहके के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। 14. संभागीय आयुष अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण संभागीय आयुष अधिकारी जबलपुर की बिंदु धुर्वे आज छिंदवाड़ा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंची। जिनके द्वारा आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के साथ जिले की आयुष विंग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गुरैया शासकीय आयुष औषधालय साजकुही और तामिया का औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला यावतकर उनके साथ मौजूद थी।