लाड़ली बहना योजना की किस्त इस दिन होगी जारी ? मध्यप्रदेश में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि सरकार ने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है. सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करेंगे. 15 मई को सीएम मोहन यादव सीधी जिले के मंझौली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे माना जा रहा है कि यहां से वह लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त जारी कर सकते हैं जबकि वह लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे भारत-पाक सीजफायर पर दिग्विजिय सिंह ने उठाए सवाल मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह ने अमेरिका के भारत-पाक सीजफायर को लेकर सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणा के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है. प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों के विश्वास में लें ताकि संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. खुद के खर्चे पर ट्रेनिंग लेंगे कांग्रेस MLA और वर्कर चुनावों में हार और दलबदल के बाद अब कांग्रेस अपने कैडर मैनेजमेंट पर फोकस कर रही है। अपने सभी विधायकों जिला अध्यक्षों जिला प्रभारियों विधानसभा प्रभारियों को अब कांग्रेस आवासीय प्रशिक्षण देगी। अगले महीने 9 से 15 जून के बीच सर्वोदय की पद्धति पर दो से तीन दिन का यह आवासीय प्रशिक्षण होगा। ट्रेनिंग कैम्प में प्रशिक्षण लेने वाले विधायकों जिला अध्यक्षों सहित सभी नेताओं को एक निश्चित राशि बतौर पार्टी के पास जमा करनी होगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी(AICC) ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के चीफ सचिन राव और एमपी कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग द्वारा ये ट्रेनिंग कैम्प आयोजित किया जाएगा। बाघ को भी जिंदा खाने वाला दुर्लभ वाइल्ड डॉग उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में विलुप्त प्राय वाइल्ड डॉग (सोन कुत्ता) का झुंड पतौर परिक्षेत्र की पनपथा बीट में नजर आया है। दावा है कि जंगल में सफाईकर्मी की तरह काम करने वाले 4 सोन कुत्ते इससे पहले 2023 में झुंड में दिखे थे। करीब 8 महीने पहले मानपुर के जंगल में इनके बच्चे भी देखे गए थे।टाइगर रिजर्व के रेंजर अर्पित मैराल का दावा है कि ये दो साल बाद टाइगर रिजर्व में दिखे हैं। ये कभी–कभार ही नजर आते हैं। ये एक जगह पर नहीं रुकते बल्कि हमेशा घूमते रहते हैं। प्रबंधन के मुताबिक इनकी संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है। एमपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और टर्फ का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का दौर है। रविवार को भोपाल मंदसौर शहडोल खरगोन अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। भोपाल इंदौर ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है जबकि जबलपुर उज्जैन संभाग में आंधी चलने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। जबलपुर के व्यापारी ने लाभ का 50% सेना को दिया भारत-पाक में तनाव के बीच जबलपुर के व्यापारी अमित नामदेव ने अपनी कमाई की 50% राशि सेना को देने का ऐलान किया है। अमित अब तक 10 हजार रुपए नेशनल डिफेंस फंड में जमा करा चुके हैं। उनकी करमेता में इलेक्ट्रिकल आइटम की शॉप है। अमित का कहना है कि सेना की हौसला अफजाई के लिए यह कदम उठाया है। बोर्ड फेल हुए छात्रों को दे रहा एक और चांस मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने हाल ही में घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में असफल हुए छात्रों को एक और मौका देने का फैसला किया है. बोर्ड जल्द ही इन छात्रों के लिए दूसरी परीक्षा आयोजित करेगा जिससे उन्हें अपना साल बचाने और सफलता हासिल करने का एक और मौका मिलेगा. इस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है