Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Mar-2023

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से वर्तमान सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धामी सरकार के बजट की तारीफ की है निशंक ने कहा कि प्रदेश की सरकार में आम जनता को ध्यान में रखकर बजट बनाया है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर धामी सरकार ने विशेष फोकस किया है आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के बजट के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट की तारीफ कर रही है इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धामी सरकार के बजट की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि धामी सरकार का यह बजट रोजगार परक है जिसमें रोजगार के नए आयामों को खोलने पर विशेष फोकस किया गया है स्थानीय कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने लालकुआं स्थित अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर 1 घंटे का मौन उपवास रखकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गिरधर सिंह बम ने कहा कि आज ही के दिन 18 मार्च को कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को गिराने का षडयंत्र भारतीय जनता पार्टी ने रचा था। इसलिए कांग्रेसियों ने इस दिन को लोकतंत्र की हत्या के दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बहादराबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढेडी राजपूतान का एक मामला सामने आया है। आपको बताते चलें कि आर्थिक तंगी के चलते मकान मालिक के पोते आफताब के दोस्त ने उसके मकान में लाखों रुपए के सोना चांदी आभूषणों की चोरी की थी। लाखों रुपए सोने चांदी का माल देखकर आरोपी दंग रह गया था। न्यायालय में भी खुद को आत्मसमर्पण करने के लिए गया था। लेकिन वापस आकर उस माल को बेचने के लिए कलियर गया था। जहां पुलिस ने आरोपी दोस्त को घर से चोरी किए करीब 40 लाख रुपए सोने-चांदी आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एंटी नेशनल कहे जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज विकास नगर तिलक भवन में एकत्र होकर आगे की जंग को लड़ने की रणनीति एक पोस्ट ठीक करके बनाई और उसके बाद सड़कों पर उतर कर जेपी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया l बदलते मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। इसको लेकर डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित होम्योपैथि विभाग की ओर से बीमारियों को लेकर सावधानियां व उपचार आदि की जानकारियां दी गई। जिसमें चिकित्सा अधिकारी एमडी डॉक्टर प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि फरवरी-मार्च माह में इनफ्लुएंजा वायरस सक्रिय है। साथ ही इसका वैरीअंट एचटू एनटू भी म्यूटेशन होता रहता है।इसके अलावा साधारण वायरस का भी असर दिखाई दे रहा है। इस वायरस से ग्रसित होकर ओपीडी में 100 से अधिक मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं