Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Mar-2023

सामूहिक विवाह समारोह के समान खरीदी में गड़बड़ी होने पर अब प्रभारी मंत्री कमल पटेल के आदेश पर फिर से एक जांच समिति बन गई हैं। जो मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में जो उपहार बांटने आए थे उसकी गुणवत्ता की जांच करेगी।इन सभी विवादों के बीच फिलहाल वर-वधू को मिलने वाली उपहार सामग्री अभी मिल पाना मुश्किल होगी। जांच टीम कितने समय में जांच करती है। इसके बाद ही उपहार सामग्री वितरण का काम शुरू होगा। तब तक वर वधु को उपहार के लिए इंतजार करना पड़ेगा। गौरतलब है कि 13 मार्च को प्रशासन द्वारा 1334 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह कराया गया था।इसमें विवाह समारोह से पहले उपहार सामग्री की जांच के लिए नगर निगम पीआईयू जिला पंचायत और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल थे। जिसमें जांच टीम ने जो प्रारंभिक रिपोर्ट दी थी उसके मुताबिक अलमारी और गद्दे की गुणवत्ता में कमी बताई गई थी। मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस मुद्दे को उठाकर प्रभारी मंत्री से मामले की जांच करवाने की मांग की थी। जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने उपहार वितरण पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए पहले सामग्री की गुणवत्ता जांचने टीम गठित करने का निर्देश दिया था। लेकिन इस बीच प्रभारी मंत्री की रोक के बावजूद भी नवविवाहित दंपत्ति को चांदी के जेवर बांट दिए गए हैं। बताया जाता है कि चांदी की जगह गिलट के आभूषण भेंट करने के आरोप भी लग रहे हैं। #chhindwaralive #chhindwaranews #kamalnath #kamalpatel #मुख्यमंत्री_कन्यादान_योजना