कांग्रेस के विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाप धरना दिया भुवन कापड़ी ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान और समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। वहीं अनुपमा रावत ममता राकेश और भुवन कापड़ी सहित सभी विधायकों ने सरकार से मांग की कि गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की। साथ हि उन्होंने कहा कि खटीमा में जाम नही काम चाहिए। गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है इधर राजधानी देहरादून में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार युवा सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर रहे हैं दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती परीक्षाओं तथा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती परीक्षाओं में हुए गड़बड़ झाले को लेकर युवाओं के अंदर रोज दिखाई दे रहा है बीते दिनों जिस तरह से गांधी पार्क में हजारों की संख्या में बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की वह मंजर किसी से छुपा हुआ नहीं है उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवा बेरोजगार लगातार आंदोलन कर रहे हैं हरिद्वार में आज रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई अचानक की गई इस कार्रवाई के बाद कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया मौके पर मैं फोर्स के साथ रेलवे प्रशासन की टीम पहुंची थी आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हरिद्वार में कई सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा लगातार किया जा रहा था वही कुछ समय से रेलवे की भूमि पर भी अवैध कब्जे की सूचना लगातार रेलवे प्रशासन को मिल रही थी आज रेलवे प्रशासन द्वारा हरिद्वार के पुराने मोड़ मोड़ पर कार्यवाही की गई मौके पर स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली हल्द्वानी के चोरगलिया थाना पुलिस एसओजी और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि चोरगलिया में चेकिंग के दौरान 24 वर्षीय सूरज के पास गुलदार की खाल बरामद हुई है पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने मांस में जहर मिलाकर गुलदार को पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके दांत बेच दिए और अब गुलदार की खाल बेचने के लिए सूरत जा रहा था क्योंकि गुजरात के सूरत में गुलदार के खाल की बड़ी डिमांड है पकड़ा गया तस्कर सूरज चोरगलिया क्षेत्र का ही रहने वाला है सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास दोपहर के बाद अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदली जिससे भयंकर ओलावृष्टि होने लग गई। पर्यटकों की संख्या पर दिन प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा था। सुबह से ही पर्यटक व स्थानीय लोग अपने अपने कामों में व पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए निकले हुए थे । जबकि कई पर्यटक नोका विहार का लुफ्त उठा रहे थे। अचानक मौसम ने ऐसी करवट बदल डाली की एकाएक बिजली के तेज गर्जना के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि होने लग गई जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।