MP में केरल के छात्रों से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल केरल के छात्रों से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल अनूपपुर जिले के अमरकंटक (Amarkantak) में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय यूनिवर्सिटी के गार्ड्स और केरल के कुछ छात्रों के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ये यूनिवर्सिटी कै कैंपस से निकलकर राजनीतिक गलियारों में आ गया है. इस मामले को लेकर केरल के सीएम पिनरई विजयन ( Pinarayi Vijayan) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शशि थरूर (Shashi Tharoor) सहित कई कांग्रेसी नेता छात्रों के बचाव में आ गए हैं. राजगढ़ रतलाम-दमोह के दिन सबसे गर्म प्रदेश में बारिश ओले और तेज आंधी का सिस्टम खत्म होने के बाद तेज गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। राजगढ़ में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं रतलाम और दमोह में तापमान 36 डिग्री से ज्यादा है। उज्जैन सेंट्रल जेल में 12 करोड़ का गबन उज्जैन की सेंट्रल जेल भैरवगढ़ और इससे जुड़ी 4 उपजेलों के कर्मचारियों के साथ 12 करोड़ रुपए से अधिक का गबन हुआ है। घटना का पता चलते ही कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जांच बैठा दी। साथ ही ट्रेजरी ऑफिसर को थाने भेजकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 34वां डाक नेशनल हाकी टूर्नामेंट आज से शुरू भोपाल में 34वां डाक नेशनल हाकी टूर्नामेंट आज से शुरू होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए MP-UP ससमेत पांच स्टेट के सवा सौ से ज्यादा खिलाड़ी भोपाल आ गए हैं। उद्घाटन समारोह में भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी एवं गोलकीपर मीर रंजन नेगी मौजूद रहेंगे। पहले दिन सिर्फ एक लीग मैच ही खेला जाएगा। 17 मार्च को फाइनल मैच होगा।