MP में बड़ा हादसा! वाहन टकराए आग लगी धार के गणेश घाट में तीन वाहन टकराए आग लगी; दो की मौत MP ke धार में हादसे के बाद तीन वाहनों में आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह 8 बजे गणेश घाट पर हुई। बताया जा रहा है कि घाट पर एक वाहन उतर रहा था तभी घाट चढ़ रहे दो वाहनों से टक्कर हो गई। तीनों वाहनों ने आग पकड़ ली। जो लोग वाहनों से कूद गए उनकी जान तो बच गई लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में एक यात्रियों से भरी एक बस भी फंस गई। यात्रियों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। भजन संध्या से मंत्री प्रभुराम चौधरी का जूता चोरी ग्वालियर में शुक्रवार शाम स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर रखे गए भजन संध्या में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभुराम चौधरी के जूते चोरी हो गए। मंत्रीजी की जूते चोरी होने का पता चलते ही खुद मंत्री उनका स्टाफ और आधा सैकड़ा पुलिसकर्मी व अन्य स्टाफ जूते ढूंढ़ने में जुट गए। करीब आधा घंटा तक जूते तलाशने के लिए कड़ी मशक्कत की गई लेकिन जब जूते नहीं मिले तो मंत्री प्रभुराम एक कार्यकर्ता के जूते पहनकर रवाना हो गए। इंदौरी रंगपंचमी पर 200 फीट ऊपर उड़ेगा उत्साह का गुलाल इस बार इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर में कुछ खास है। यूनेस्को में गेर को शामिल करने की कोशिश है। आयोजक भी अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बार गेर में गाड़ियों के साथ ही बरसाने की लट्ठ मार होली का नजारा और 70 लोगों की ताशे की पार्टी इस रंगपंचमी में उत्साह का रंग भर देगी। मध्यप्रदेश में H3N2 वायरस का खतरा मंडरा रहा देश में अब H3N2 नाम का नया वायरस तेजी से फैल रहा है। मध्यप्रदेश में भी इसका खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार इसके लक्षण कोराना के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। भोपाल के अस्पतालों में इसी के लक्षणों वाले 40 से ज्यादा मरीज रोजाना आ रहे हैं। बारिश का सिस्टम खत्म अब 3 दिन गर्मी देश में 3 मार्च से एक्टिव बारिश ओले और तेज आंधी का सिस्टम अब खत्म हो गया है। इससे अगले तीन दिन तेज गर्मी वाले रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 12 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो जाएगा जिसका असर प्रदेश में 14 मार्च से शुरू होगा। इससे 15 से 18 मार्च के बीच तेज बारिश आंधी और ओले भी गिरेंगे।