Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Mar-2023

भीड़ नीचे उतरने के लिए चिल्लाती रही; पैर और सिर में गंभीर चोट मंडला में एक युवक 50 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूद गया। उसके सिर और पैरों में गंभीर चोट आई है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम सागर की गुरुवार शाम की है। इसका वीडियो सामने आया है पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान लखन साहू (21) पिता शम्भू प्रसाद साहू के रूप में हुई है। लुधियाना में नहीं मिला सरगना खाली हाथ लौटी टीम इंदौर के कनाड़िया में 28 हजार रुपए के नकली नोट के साथ पकड़ाए चार आरोपियों ने पूछताछ में गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम बताया था। जिसकी तलाश में टीम पंजाब के लुधियाना गई थी। यहां से टीम बुधवार को खाली हाथ वापस आ गई। टीम ने लुधियाना में कई ठिकानों पर छापा मारा। लेकिन वह नहीं मिला। MP में 15 मार्च से फिर बेमौसम बारिश का दौर मध्यप्रदेश में बेमौसम हो रही बारिश किसानों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। पांच दिन में तेज बारिश ओलावृष्टि और आंधी की वजह से 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं-चने और सरसों समेत अन्य फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। 80% से ज्यादा फसलें या तो खेतों में खड़ी हैं या फिर कटकर खलिहान में रखी है। इन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होगा जो तीन-चार दिन तक चलेगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में असर रहेगा। बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी बुरहानपुर के जंगल में घुसे 200 अतिक्रमणकारी बुरहानपुर जिले की नावरा रेंज के जंगल में एक बार फिर अतिक्रमणकारी घुस आए हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई। गुरुवार रातभर जंगल में गश्त की गई। निमाड़ के 4 जिलों का फोर्स यहां तैनात किया गया है। साथ एसएएफ का बल भी मौजूद है। डीएफओ सहित अन्य अफसरों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। ड्रोन से अतिक्रमणकारियों की सर्चिंग की जा रही है। विधायक पारस जैन का बड़ा बयान:उम्रदराज जिताऊ केंडिडेड को पार्टी टिकट दे लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने करीब 9 माह पहले कई निर्णय लिए जिसमें 70 पर हो चुके नेताओ के टिकट काटने की बात भी सामने आई थी। उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन ने अब इस बात को लेकर बयान बाजी की है और 70 प्लस से अधिक वाले जिताऊ केंडिडेड को टिकट देने की बात कही है। दरअसल 73 वर्षीय पारस जैन की टिकिट इस बार उम्र दराज होने के चलते खतरे में है। उनका ये बयान विधान सभा चुनाव की बिसात बिछने से पहले आया है।