मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टनकपुर में टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी (शारदा नदी) में लगभग 11 किमी तक राफ्टिंग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाली नदी एवं टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा साहसिक खेल को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी सितंबर माह में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राज्य के प्रतिभागी भाग लेंगे इस हेतु ₹50 लाख की धनराशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के नए उत्तराखण्ड के संकल्प में साहसिक पर्यटन प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख शांति एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज इस पावन मेले के शुभारंभ पर मां के चरणों में शीश नवाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तर भारत का प्रसिद्ध मेला है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आते हैं। उन्हें प्रत्येक सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारखंड के मंदिरों को विकसित करने के साथ ही हम मानसखंड कॉरिडोर को भी विकसित करने कि दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके अंतर्गत गोलज्यू मंदिर पाताल भुवनेश्वर कोट भ्रामरी देवीधुरा कैंचीधाम सहित अनेक मंदिरों को चिह्नित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नगला तराई से टनकपुर (कार से) यात्रा के दौरान अमाऊं में क्षेत्रीय जनता का हाल-चाल जाना। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक स्थानीय शीतल पेय उत्पादों का उपयोग करें और उन्हें बढ़ावा दिया जाये। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कम्पनी जंगली पिक्चर्स ने अपनी फिल्म बधाई दो की शूटिंग और सब्सिडी के लिए उत्तराखण्ड में मिले सहयोग हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया है। जंगली पिक्चर्स ने मुख्यमंत्री श्री धामी को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए लिखा है:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का उनके सहयोग और गर्मजोशी से भरे आतिथ्य हेतु हार्दिक धन्यवाद। बधाई दो फिल्म के लिए शूटिंग की अनुमति देने से लेकर सब्सिडी स्वीकृत करने तक उनकी कार्यप्रणाली वास्तव में सराहनीय है। हम एक बार फिर सुरम्य राज्य उत्तराखण्ड में शूटिंग करने के अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।जंगली पिक्चर्स के इस पोस्ट को बधाई दो के अभिनेता प्रसिद्ध स्टार राजकुमार राव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा ‘‘धन्यवाद सर’’। होली का त्योहार जहां एक ओर सामाजिक समरसता का संदेश देता है तो वहीं दूसरी ओर हुड़दंग बाजी और नशे के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती हैं। होली के मौके पर राजधानी देहरादून में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और अन्य घटनाओं के बाबत पहले से ही इमरजेंसी सेवाओं को दुरुस्त कर लिया गया था। होली के त्यौहार और हुल्लड़ बाजी के जश्न के बीच बड़ी संख्या में दून मेडिकल अस्पताल में मरीज पहुंचे। जिनका चिकित्सकों की टीम ने इलाज किया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर नरेश कुमार राणा ने बताया कि 70 से अधिक मरीज इलाज को पहुंचे। सेब बागवानी के लिए मशहूर सूबे के आखिरी सरहदी छोर पर बसे जोशीमठ छेत्र के सुनीलऔलीमनोटी प्रेमनगरपरसारीगांव के उन्नतशील सेब काश्तकार होली उत्सव के बाद अब एकबार फिर से अपने पारंपरिक सेब बागवानी कार्यों में जुट गए है उद्यान विभाग के सहयोग से इन दिनों छेत्र में सेब के नए उद्यान लगाने का कार्य प्रगति पर हैउद्यान विभाग जोशीमठ के सहयोग से इन गावों के कई परिवारों को नए सेब बागवान बनाने के लिए नए सेब के पेड़ उपलब्ध कराए गए है पौडी में बीते देर रात बस अड्डे के समीप नगर पालिका कॉम्प्लेक्स की दो दुकानों में अचानक से आग लग गई स्थानीय राहगीरों ने दुकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जिस पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया दोनो दुकानों में आग किन कारणों से लगी इसका पता अब तक फायर सर्विस टीम नही लगा पाई है वहीं दुकानों में आग लगने की घटना से दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है जिसका आकलन किया जा रहा है।