Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Mar-2023

CM शिवराज का बड़ा ऐलान! महिला कर्मचारियों को ..... मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया बड़ा ऐलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माता बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान है। हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री भाई समेत नहर में बहे हिंदू महासभा के ग्वालियर जिला महामंत्री मोहन सिंह बघेल अपने बड़े भाई बाबूलाल बघेल के साथ नहर में बह गए। बुधवार रात 8 बजे दोनों मुरैना से सबलगढ़ शादी में जाते समय जौरा उत्तमपुर के पास तेज बहाव में बह गए। गोताखोर तलाश कर रहे हैं लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका है। बादल छाएंगे! नीमच-मंदसौर समेत 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि और तेज आंधी का सिस्टम आज यानी गुरुवार को और एक्टिव रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी का असर बढ़ेगा। गुरुवार को भोपाल में बादल छाएंगे। नीमच-मंदसौर समेत प्रदेश के 11 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कुछ जगह ओलावृष्टि भी हो सकती है। माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की दहाड़ सुनाई देगी शिवपुरी जिला मुख्यालय से 12 KM दूर माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की दहाड़ सुनाई देगी। 10 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बाघों को नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। प्रदेश के अलग-अलग नेशनल पार्कों से पांच बाघों को यहां लाया जाएगा। हालांकि पहली खेप में तीन बाघ आएंगे जिनमें दो मादा और एक नर बाघ शामिल हैं। विंध्य में कांग्रेस की वापसी के लिए जुटे दिग्विजय सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं और विधायकों को संगठन के काम से मुक्त कर दिया है। वही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह संगठन की नब्ज टटोलने में जुटे हैं। 10 मार्च से 12 मार्च तक तीन दिन विंध्य क्षेत्र में रहकर दिग्गी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर संगठन की जानकारी लेंगे।