Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Mar-2023

बारिश से फसलें बर्बाद बिजली गिरने से दो की मौत मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ओलावृष्टि और तेज आंधी से फसलें बर्बाद हो गई हैं। मंदसौर रतलाम राजगढ़ शाजापुर सीहोर भोपाल समेत कई जिलों में गेहूं-चने की फसलें बिछ गई हैं। सरकार ने सर्वे भी शुरू करा दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। काला चश्मा और आदिवासी पगड़ी में दिखे शिवराज ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी पर्व भगोरिया के रंग में रंगे नजर आए। वह आदिवासी परिधान सिर पर पगड़ी और कुर्ते पर जैकेट डाले नजर आए। उन्होंने काला चश्मा भी पहना। सोमवार शिवराज सिंह चौहान आलीराजपुर में भगोरिया में शामिल हुए। उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। वह भी आदिवासी गेटअप में दिखीं। सिंहपुरी में जली 5100 कंडों की होलीमहाकाल ने खेला रंग प्रदेश के कई शहरों में सोमवार को होली जली आज भी होलिका दहन होगा। आज सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का भांग चंदन और सूखे मेवे से दिव्य श्रृंगार हुआ। पंडे-पुजारियों ने गर्भगृह में गुलाल उड़ाकर महाकाल के साथ होली खेली। महाकाल मंदिर परिसर में सबसे पहले सोमवार शाम होलिका दहन हुआ। यहां बिना मुहूर्त होलिका दहन की परंपरा है। कराते के नेशनल प्लेयर को सीनियर्स ने रॉड से पीटा कराते के जूनियर नेशनल खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ियों ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा। बैतूल का रहने वाला विष्णु शाह (16) जबलपुर के भारतीय खेल प्राधिकरण के हॉस्टल में रहकर कराते की ट्रेनिंग ले रहा है। 4 फरवरी को उसका बर्थडे था। उसी दिन रात में हॉस्टल में सभी दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे थे। यह जानकारी सीनियर खिलाड़ी हर्ष चौहान गौरव और कुछ अन्य खिलाड़ियों को लगी। वह लोग हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने पार्टी बंद करने के लिए कहा। जब विष्णु ने उनसे वजह पूछी तो सीनियर्स ने लोहे की रॉड से जमकर पीटा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एंट्री रतलाम में नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में मचे बवाल पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एंट्री भी हो गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा- भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। मामले में महिला बॉडी बिल्डर पर अभद्र कमेंट करने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ता और थाने पर ताला जड़ने के प्रयास के आरोप में भाजपा कार्यकर्ता पर FIR हुई है।