प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित मुख्य सेवक़ सदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सम्मान समारोह(एकल महिला संघर्ष से सशक्तिकरण की ओर) व महिला सशक्तिकरण सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की घोषणा की। कहा कि इस योजना से निश्चित ही हमारी एकल महिलाओं को स्वरोजगार में लाभ प्राप्त होगा।साथ ही इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि आज हमारी मातृशक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं।आज वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही हैं ले ही देश में 7 और 8 मार्च को होली की धूम देखने को मिले वही उत्तराखंड में अभी से ही होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यही नहीं उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में होली का एक अलग ही महत्व है। जो कई दिनों तक निरंतर जारी रहती है। वही आज राजधानी देहरादून में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है रुड़की के पिरान कलियर शरीफ मैं सुप्रसिद्ध दरगाह शरीफ से करोड़ों की संख्या में लोग आस्था रखते हैं जिसके चलते आए दिन साबिर पाक के रोजे मुबारक की जियारत करने वालो जायरीनों का कलियर शरीफ में बड़ी संख्या में रोजाना आना जाना लगा रहता है कलियर शरीफ आया हुआ एक जायरीन गंग नहर में डूब रहा था तो उस समय शारिक नामक एक युवक फरिश्ता बनकर आया और डूबते जायरीन को गंग नहर से सही सलामत बाहर निकाला इस सारे वाक्य की जानकारी सभासद दानिश को लगी तो युवक की हौसला अफजाई करते हुए कलियर नगर पंचायत के सभासद दानिश एडवोकेट ने युवक सारिक को 11 सो रुपए सम्मान के रूप में देने की घोषणा की जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत बीरोंखाल तहसील के बैजरौ बाजार के समीप पिछले दो-तीन दिन से जंगल में आग देखने को मिल रही है। जिसके कारण अमूल्य वन संपदा जलकर खाक होती हुई नजर आ रही है। वही जंगल में आज के कारण जहां जंगली जानवरों को भी खतरा बना हुआ है। तो वहीं पालतू जानवरों के लिए भी चारा पति की समस्या होना तय माना जा रहा है। ऐसे में यदि जल्द जंगलों को सुलगने से ना रोका गया तो फायर सीजन शुरू होते ही सुलग रहे जंगलों और उसमें वन्यजीवों के प्राणों पर संकट मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को पढ़ाने में कारक बन सकता है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विगत रविवार को कराई गई कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त रूप से मीडिया से कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी युवा कांग्रेस नेता वैभव वालिया एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बातचीत की। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में कई अभ्यर्थियों के पेपर में सील तक नहीं थी। साथ ही एक अभ्यर्थी की ओएमआर की छायाप्रति भी गायब थी। अभ्यर्थियों के प्रश्न पुस्तिका क्रमांक व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अलग-अलग थे जो कि हमेशा समान होते हैं जिससे पारदर्शी परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैँ। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक भी भर्ती परीक्षा को सही से नहीं करा पा रही है ये सरकार की नाकामी है। हरिद्वार में पत्रकारों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल मीडिया एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम बड़ी बड़े धूमधाम के साथ संपन्न किया गया समारोह का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव रविंद्र कौशिक ने किया ! जिसमे मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रशासन पी. एल. शाह पहुंचे उप जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह ने होली मिलन समारोह में लोक गायक व होली गीतों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह में मुझे आज आप लोगों ने बुलाकर मेरा जो सम्मान किया है में खुश हूं क्योंकि हमारी परंपरा के अनुसार आज इतना सुंदर होली मिलन कार्यक्रम ऑल मीडिया जनरलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड का हुआ है जो काबिले तारीफ व सराहनीय है