Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Mar-2023

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल में स्थित वार्ड नंबर 14 में रविवार की शाम अचानक ही धुंआ उठने लगा। धुंआ देखते ही मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मरीज और उनके परिजन यहां-वहां भागने लगे। डॉक्टरों के कमरे में स्थित एक पलंग में लगे बिस्तर में धुआं उठ रहा है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अग्निशामक यंत्र से बिस्तर में लगी आग बुझाई। बताया जा रहा कि जिस समय आग लगी थी उस समय वार्ड में 14 मरीज भर्ती थे। 5 मार्च को भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक दुर्गेश शाह द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां बच्चों को फल इत्यादि वितरित किए वही गौमाता को गुड और रोटी खिलाई गई। जावलपुर प्रवास राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना के आवास पर पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ एआईसीसी के मित्तल ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके साथ चुनावी रणनीतियों पर विचार मंथन किया. जबलपुर सांसद राकेश सिंह डुमना विमानतल पर पहुंचे और उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह ने एडवाइजरी कमेटी की एक बैठक भी ली. कोतवाली थाना क्षेत्र में सूदखोरी का मामला सामने आया है। इसमें पीड़ित द्वारा अपने व्यवसाय के लिए ब्याज पर रुपया लिया गया था लेकिन लगातार रुपए देने के बावजूद भी ब्याज की रकम कम नहीं कम नहीं हो रही थी वही सूदखोर ने पीड़ित से एक ब्लैंक चेक भी ले लिया था। पीडित द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार सूदखोर मोनू यादव की तलाश शुरू कर दी है। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अभिषेक सोनकर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के नेताओं द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। अभिषेक सोनकर ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करें। युवक कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत कम नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बरेला क्षेत्र में कैनाल बंद होने से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर सौरभ सुमन ने इरीगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में विशेष तौर पर कलेक्टर ने बरेला स्थित कैनाल को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।