Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Mar-2023

शासन की और से बीच सत्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पेटर्न पर करने के आदेश जारी होने के बाद से ही प्राइवेट स्कूल संचालक इसके विरोध में नज़र आ रहे है..... प्राइवेट स्कूल संचालकों के विरोध के बाद अब बच्चों के साथ अभिभावक भी इस निर्णय से खफा हो गए हैं.... एसोसिएशन के साथ प्रदेश के सभी अशासकीय स्कूल संगठनों ने एकमत होकर सरकार से गुहार लगाई है कि....इस साल पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित नहीं की जाए......प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि...जो नई शिक्षा नीति जारी हुई है उसमें पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा का उल्लेख नहीं है.....बावजूद सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है..जबकि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी बच्चो के हित में अपना फैसला सुनाया है....अजीत सिंह ने बताया कि.....संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर इस साल पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करवाने का आव्हान किया जा रहा है..... लेकिन इसके बावजूद भी कोई निर्णय नहीं होता है तो सभी स्कूल संचालक 15 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेंगे.....