Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Mar-2023

राजधानी देहरादून के राजभवन में तीन दिवसीय बसंत उत्सव का आगाज हो गया इस मौके पर उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे राज्य में फूलों की खेती की अपार संभावनाएं हैं और आज कई लोग तकनीकी का इस्तेमाल कर फूलों की खेती कर रहे हैं और इससे अपनी आजीविका को मजबूत कर रहे हैंआज उद्यान विभाग उद्यान के क्षेत्र में 95 करोड़ से ज्यादा पहुच गया है। उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव के मौके पर 700 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैंसाथ ही मंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में फूलों की मंडी भी खोली जाएंगी हरिद्वार और हल्द्वानी में मंडी खोले जाने पर कार्य किया जा रहा है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय का 121वां स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वैदिक शिक्षा दर्शन और भारतीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाला गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय देश का एकमात्र विश्वविद्यालय है. 1902 में स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा स्थापित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से ही भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान रहा है जोशीमठ नगर क्षेत्र में भूधसांव के कारण प्रभावित भवन स्वामियों को पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा धनराशि का वितरण शुरू हो गया है। साथ ही तपोवन के समीप ढाक छेत्र में एनटीपीसी की खाली जमीन पर आपदा प्रभावितों के पुनर्वास विस्थापन हेतु सीबीआरआइ के निर्देशन में बन रहे प्री फेब्रिकेटेड 1BHK2BHK3BHK टाईप भवनों निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आगामी 13 मार्च से बजट सत्र की शुरआत होने जा रही है। जिसको लेकर जहां एक और सरकार ने तमाम तैयारियां पूरी कर लिया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। आपको बता दें कि सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने जा रही है। दो साल पहले गदरपुर से लाई गई क्वाड बॉडी को विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोईवाला शुगर मिल में स्थापित किया गया। डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं कृषकों को बधाई देते हुए बताया कि गदरपुर चीनी मिल से लायी गयी 02 क्वाड बाँडियों में एक बॉडी 560 हीटिंग स्क्वायर मीटर एवं दूसरी बॉडी 440 हीटिंग स्क्वायर मीटर क्षमता की है। जिसको उपयोग में लाने पर प्लान्ट की यूटिलाइजेशन क्षमता 25 प्रतिशत तक बढेगी। इसके प्रयोग में आने के बाद पेराई सत्र के दौरान होने वाली सामान्य सफाई में आने वाले व्यय को भी कम किया जा सकेगा।