Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2023

महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे शिवराज सरकार चुनावी साल में महिलाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए लाड़ली बहना योजना लान्च करने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च को इस योजना की शुरुआत होगी। लाड़ली बहना योजना के जरिए 23 से 60 साल के बीच की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। कांग्रेस सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रूपए दिए जाएंगे सीएम शिवराज जहां पर महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना के तहत 1000 रूपए देने की घोषणा की है. वहीं पर कांग्रेस ने भी आधी आबादी को साधने के लिए मास्टर प्लान बना लिया है.वहीं पर दूसरी तरफ कमलनाथ (Kamalnath) और कांग्रेस (Congress) ने भी महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए देने का एलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने एलान में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनी तो महिलाओं को 1500 रूपए दिए जाएंगे. डकैती गैंगरेप के दो आरोपी कोर्ट से भाग गए ग्वालियर में डकैती गैंगरेप के दो आरोपियों को कोर्ट ने 25 साल की सजा सुनाई तो वे कोर्ट से भाग गए। आरोपियों ने 20 अगस्त 2017 को विश्वविद्यालय स्थित एक पहाड़ी पर मकान में आधी रात को धावा बोला था। यहां पिता व भाई पर कट्‌टा तानकर बदमाशों ने घर में अकेली लड़की से गैंगरेप किया था। तीन लोगों ने लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया था। आसमान साफ रहने से चुभन वाली धूप; चढ़ेगा पारा अबकी बार मार्च का महीना खूब तपेगा। 3 मार्च से तेज गर्मी शुरू हो जाएगी। 15 दिनों में ही पारे में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी जबकि इसके बाद पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आसमान साफ रहने से चुभन वाली धूप रहेगी। इससे गर्मी का पारा भी चढ़ेगा। लू भी चलेगी।