MP में चार्जिंग के दौरान बात करते ही फटा मोबाइल चार्जिंग के दौरान बात करते ही फटा मोबाइल MP के उज्जैन से 40 किमी दूर बड़नगर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के चीथड़े उड़ गए। मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सिर्फ ओप्पो कंपनी का एक फोन बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला है। शिवराज सरकार से 18 साल का हिसाब मांगेगी कांग्रेस विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की शिवराज सरकार से भाजपा के 18 साल के शासन हिसाब मांगेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर सोमवार देर शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया। कमल नाथ ने कहा कि पिछले 20 दिन में शिवराज सिंह ने 12 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की है लेकिन इन्हें अमल में लाने के लिए बजट का प्रावधान नहीं है। इसी अवधि में सरकार ने 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले लिया है। प्रदेश में 28 फरवरी से शुरू होने वाली नर्सिंग की परीक्षा पर रोक मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने प्रदेश में 28 फरवरी से शुरू होने वाली नर्सिंग की परीक्षा पर रोक लगा दी। यह फैसला कोर्ट ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया। याचिका में नर्सिंग कॉलेजों को गलत तरीके से मान्यता देने का आरोप लगाया गया है। सभी परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित की गई हैं। जपा नेता ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर की शिकायत ग्वालियर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट का मामला गहराता जा रहा है। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच पहुंचकर अफसरों से की है। जिस आईडी से अभद्र भाषा लिखी गई है वह किसी ठाकुर सरस सिकरवार के नाम से जनरेट हुई है। फरवरी में बदला गर्मी का ट्रेंड पारा 37 पार पहुंचा मार्च शुरू होने से पहले ही मध्यप्रदेश तप गया। फरवरी में कई शहरों में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच गया जबकि रात में पारा 20 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी के आखिरी दिन यानी मंगलवार को भी गर्मी पड़ेगी। भोपाल सागर की रातें गर्म रहेंगी।