Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Feb-2023

धामी सरकार की महत्वपूर्ण और कल्याणकारी पहल चौपाल को लेकर मंत्री और अधिकारियों की उदासीनता पर अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अधिकारियों और मंत्रियों को गांव में जाकर चौपाल लगाने के निर्देश दिए हैं ... जिससे ग्रामीणों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके और विकास की योजनाएं गांव तक कम समय में पहुंच सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा पार्टी संगठन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है जिसमें सांसदों से भी इस पहल में भागीदारी करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी देहरादून डा सोनिका ने जनता दरबार लगाया....ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट देहरादून में जिलाधिकारी ने फरियादियों की फरियाद को सुना......अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया.....इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे हरिद्वार हर की पौड़ी को कॉरिडोर बनाने की सरकार की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल में भी इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है की कॉरिडोर का विस्तार किस तरह से किया जाएगा साथ ही सरकार संत समाज धार्मिक संस्थाओं और व्यापारियों से वार्ता कर कॉरिडोर को बनाने की बात कर रही है कोरिडोर बनाने का विरोध भी शुरू हो गया है पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है उत्तराखंड में अच्छी सड़कें बनाई जाए और पहाड़ों को बचाना सबसे बड़ी जरूरत है संत निरंकारी मिशन द्वारा अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जन जागरूकता अभियान में निरंकारी भक्तों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर तमसा नदी से कई कुंतल कचरा साफ करके चमकाया इस अभियान में मंदिर के महंत श्री दिगंबर भरत गिरी जी महाराज एवं श्री हरीश चंद्र सेमवाल जी सचिव संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड वह पदम सिंह थापा अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा का जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह स्थानीय संयोजक नरेश वीरमानी संचालक मनजीत सिंह जी ने बुका देकर हार्दिक स्वागत किया सभी ने अपने उद्गार रखें और निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी मेंआक्रोश देखने को मिला है। राजधानी देहरादून में आप प्रदेश कार्यालय से कार्यकर्ताओ ने बीजेपी मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जहां बैरेकेडिंग पर आप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी का कहना है की मनीष सिसोदिया को लेकर बीजेपी की केंद्र सरकार जानबूझकर सीबीआई का दुरुप्रयोग कर रही है। जबकि लंबे समय से चल रही जांचों में उन्हें बरी किया गया है। ऐसे में हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।