मंत्री को बीच भाषण में टोका युवक बोला- मुद्दे की बात कीजिए MP में मंत्री को बीच भाषण में टोका युवक बोला- मुद्दे की बात कीजिए यह सुनने नहीं आए हम मंत्री को बीच भाषण में टोका- मुद्दे की बात कीजिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर रविवार को मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) का महाअधिवेशन आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। मंच पर भाषण देते समय एक युवक ने उन्हें टोक दिया। उनसे कहा- मुद्दे की बात कीजिए। यह सुनने के लिए हम यहां नहीं आए हैं। यही नहीं भाषण देते समय मौजूद लोगों ने भी शोर मचाया। फिर भी मंत्री भाषण देते रहे। होली पर भोपाल से 16 स्पेशल ट्रेन भोपाल रेल मंडल के स्टेशन से होली पर 16 स्पेशल ट्रेन चलेंगी। रानी कमलापति भोपाल इटारसी गुना शिवपुरी बीना होशंगाबाद विदिशा स्टेशन से गुरजने वाली ये ट्रेनें होली के दौरान 46 ट्रिप लगाएंगी विधानसभा का बजट सत्र आज से पहली बार ई-बजट आज से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। 1 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। पहली बार मध्यप्रदेश में पेपरलेस बजट पेश किया जाना है। विधायकों को इसके लिए विधानसभा की ओर से टैबलेट दिए जाएंगे। भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी की घर वापसी! भाजपा से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी की फिर घर वापसी हो सकती है। यानी वे फिर से भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 3 मार्च को शिवपुरी के पिछोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में वे BJP की सदस्यता ले सकते हैं। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए होलकर स्टेडियम फुल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर इंदौरियों में जबरदस्त उत्साह है। इंदौर के होलकर स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। मैच के 99 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं बचे टिकट भी आने वाले दो दिनों में बिकने का अनुमान है।