Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Feb-2023

धामी सरकार में जल्द ही दायित्वों का बंटवारा होने जा रहा है। बता दें कि ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को दायित्व नहीं दिए जाएंगे जिनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतें हैं बता दें कि पार्टी की अनुशासन समिति में ऐसे मामले विचाराधीन हैं जिनकी रिपोर्ट जल्द ही हाईकमान को पेश की जाएगी।ऐसा माना जा रहा है कि इन दायित्वों के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी बहरहाल अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में दायित्वों के लिए भाजपा नेताओं के किन किन नामों पर मुहर लगती है। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले बद्री केदार समिति एसओपी जारी करेगी। इस बात की जानकारी बीकेटीसी के अध्यक्ष ने दी है। कहा कि मंदिरों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी समिति सोच रही है। बताया कि एक सीमा तक ही श्रद्धालु को मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। हाल ही में देश के चार प्रमुख मंदिरों के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की थी जिन्होने वहां से एक अध्ययन रिपोर्ट लाई है जिसका प्रेजेंटेशन बीकेटीसी के सामने रखा है। इसी बात को लेकर विचार किया जा रहा है कि जब इन तमाम मंदिरों में इस तरह की व्यवस्था है तो यह व्यवस्था चार धाम में भी लागू की जाए। बताया कि यह व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र के सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी। उधर विधायकों ने सत्र के लिए अब 560 प्रश्न लगाए हैं।  राज्य मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के लिए 13 से 18 मार्च की अवधि तय की थी। सरकार की ओर से मिले इससे संबंधित प्रस्ताव को विधानसभा ने राजभवन को भेजा था। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को सत्र के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय ने सत्र के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चल रही जद्दोजहद के बाद आज कांग्रेश पर्यवेक्षक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की ओर शीघ्र ही शहर कांग्रेश अध्यक्ष पद पर तैनाती की बात कहीकांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बातचीत की और नए अध्यक्ष को लेकर उनकी राय ली इस अवसर पर कांग्रेस पर्यवेक्षक पंकज छेत्री ने कहा कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर विवाद को दूर कर दिया जाएगा और शीघ्र ही शहर को नया अध्यक्ष मिल जाएगा उत्तराखंड में सर्किल रेट के बढ़ने को लेकर आप पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा धामी कैबिनेट ने बिना सलाह लिए सर्किल रेट बढ़ाने का जो काम किया है ये आग में घी डालने का का किया है एक तरफ महंगाई है वही दूसरी तरफ ऐसा करना आम जनता के साथ खिलवाड़ है जहां आज उत्तराखंड में भू धसावं बढ़ रहा है लोग जमीन पुनर्वास के लिए तलाश रहे है और इसी बीच में सर्किल रेट बढ़ाने आम जनता के हित में नहीं है सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है