Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Feb-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत भ्रमण के दौरान प्रातः सैर पर निकले। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से निकलते हुए ब्लॉक रोड स्थित नित्यानंद जोशी की चाय की दुकान पर पहुंचे और सबसे पहले सूर्य नमस्कार किया। फिर चाय की चुस्की के साथ नित्यानंद जोशी और अन्य लोगों से बात करते हुए उनका हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों और विकास कार्यों पर चर्चा की। इसी दौरान वहां मौजूद मासूम रियांश से भी उन्होंने बातें की और अपना आशीर्वाद दिया। 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर भाजपा लगातार मंथन कर रही है । केंद्र की राजनीति हो या राज्य की राजनीति हो भाजपा लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है ।आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाल की शुरुआत हुई कार्यशाला में उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा सांसद सरोज पांडे और कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के की गई। बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत हो रही कार्यशाला में सभी जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी सह प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे इस बैठक में राष्ट्रपति के 24 पेज के अभिभाषण को आम जनता तक कैसे पहुंचा जाए इस पर भी बैठक में मंथन किया गया बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में एक दिवसीय कार्यशाल की शुरुआत की हुई कार्यशाला में उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा सांसद सरोज पांडे और कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर के की गई।ये कार्यशाला आज सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी..बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत हो रही कार्यशाला में सभी जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी सह प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे इस बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को आम जनता तक कैसे पहुंचा जाए इस पर भी बैठक में मंथन किया जाएगा। भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर के प्रभावितों को दरारों खेत में हुए गढ्डों के साथ अब गांव के ऊपर बोल्डरों के दरकने का भी खतरा बना हुआ है सिंहधार वार्ड के बाद अब सुनील वार्ड में भी खेतों के आसपास बोल्डरों के नीचे जमीन दरकने से लोग चिंतित होने लगे है सुनील वार्ड में खेतों में दरार के मामले के बाद अब चैक पोस्ट से आगे सुनील गांव के करीब 16 परिवारों के मकानों के ऊपर बोल्डर दरकने का साया मंडरा रहा है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इस बोल्डर का समाधान हो नहीं तो कभ भी ये नीचे लुढ़क कर भारी नुकसान कर सकता है यहां गांव के ऊपर एक बोल्डर के नीचे जमीन खिसकने का सिलसिला जारी हैआने वाले समय में इसके ठीक नीचे रहने वाले करीब 15 परिवार खतरे की जद में आ सकते है डोईवाला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर डांडा में 40 वर्ष पहले तीन निर्धन परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा भूमि दी गई थी। जिसमें वह अब अपने मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस भूमि पर प्रोपर्टी डीलरों की नजर पड़ चुकी है। और यह डीलर अब इन मकानों को हटाने का दबाव बना रहे हैं इसी को लेकर ग्राम पंचायत रामनगर टांडा के सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्रित हुए और गुहार लगाते हुए कहा कि यह लोग लगभग 40 वर्षों से इस स्थान पर अपनी झोपड़ी व मकान बनाकर रह रहे हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इनके मकान भी बनाए गए हैं। साथ ही इन लोगों के पास बिजली व पानी के कनेक्शन भी है। लेकिन अब कुछ प्रॉपर्टी डीलर इस भूमि को अपनी बताकर इस भूमि को खाली करने का दबाव बना रहे हैं। जिससे यह ग्रामीण पूरी तरह सदमे में है