Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Feb-2023

महिला ने मांगा रोजगार का हिसाब! शिवराज बोले चलो-चलो.... MP के CM शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। जिसमें खजुराहो में एक लोक कलाकार सीएम को अपनी व्यथा सुनाते दिख रही है। लेकिन जैसे ही कलाकार बेरजोगारी का ज़िक्र करती है वैसे ही सीएम बिना कुछ बोले वहां से चले जाते हैं। सीएम शिवराज को अनसुना करते जाता देख कलाकार कहती है कि अभी कैसे सुनेंगे? फिर कलाकार अपनी आवाज़ ऊंची करते हुए कहती है कि पेंशन बंधवा दीजिए मामा। गृहमंत्री सतना में देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात चुनावी साल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे 24-25 फरवरी को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां शुक्रवार को सतना में शबरी जयंती पर आयोजित जनजाति महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। शाह 350 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत नरसिंहपुर जिले के करेली में गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लिंगा बाइपास के पास हुई यहां एक यात्री बस पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल भेजा। मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के भी आसार प्रदेश में अगले 4 दिन यानि 27 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ जगह हल्की बारिश भी हो सकती है। भोपाल इंदौर जबलपुर और ग्वालियर में भी मौसम बदला रहेगा। ऐसा हवा का रुख बदलने से होगा। इसके बाद तेज गर्मी शुरू होगी। मार्च के दूसरे सप्ताह में लू चलने की संभावना भी है।