2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं जिसको लेकर बीजेपी अपने संगठन को अपने कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक मजबूत कर रही है प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम कल देहरादून पहुंच रहे हैं जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे चाहे जिला स्तर के कार्यकर्ता हो या मंडल स्तर के कार्यकर्ता हो या बूथ स्तर के कार्यकर्ता हो उन सभी को मजबूत करने के लिए उनको उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के लिए कल 11 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक बीजेपी कार्यालय में होने वाली है विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के लिए जल्द ही रोपवे शुरू होने जा रहा है । इसके लिए पीपीपी मोड पर आज सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध कर लिया है । पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि रोपवे का पीपीपी मोड पर अनुबंध हो गया है और जल्द ही इसका कार्य शुरू हो जाएगा रोपवे बनने से साढ़े 5 किलोमीटर का सफर 15 मिनट में हो जायेगा । प्रदेश में पीसीएस मेन्स की परीक्षा आयोजित की जा रही है। हरिद्वार देहरादून और हल्द्वानी में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थी पीसीएस मैंस की परीक्षा दे रहे हैं। कुल 318 पदों के लिए प्री परीक्षा में पास 5636 अभ्यार्थी आज परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा 23 तारीख से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। हरिद्वार में बने लोक सेवा आयोग सहित 5 सेंटर में 1716 अभ्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है । पटवारी और जेई पेपर प्रकरण के बाद अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र को बदला गया है। वही अभ्यार्थी की सहूलियत के लिए सरकार ने मुफ्त बस सर्विस दी है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देश के क्रम में बुधवार को एडीएम तीर्थपाल सिंह ने चारधाम यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ गंगोत्री धाम में बर्फबारी से क्षतिग्रस्त आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किए जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान भी उपस्थित रहे। भगवानपुर के बुग्गावाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजाहिदपुर सतीवाला गांव में विनकॉब नामक एक पोल्ट्री फार्म का उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के उद्योग लगने से लोगों को रोजगार मिलता है। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैने इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति की थी । आज ये प्रोजेक्ट चालू हो गया है जिसका आज मेरे द्वारा प्रशिक्षण किया गया। इस प्रकार के प्रोजेक्ट से उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लाभ होगा।