Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Feb-2023

नई शराब नीति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है गौरतलब है कि उन्होंने नई शराब नीति पर बयान देते हुए मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बताया था जिसके बाद उनके बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा एक जिम्मेदार व्यक्ति प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष का यह बयान देना कि मध्य प्रदेश मदिरा प्रदेश है यह मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है उनके इस बयान से पूरे मध्यप्रदेश को उन्होंने ठेस पहुंचाई है.... इसलिए वे उनके इस बयान की मात्र आलोचना ही नहीं करते बल्कि साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है इसके लिए उन्हें माफी भी उन्हें मांगनी चाहिए ।