चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम नियमित भू-धंसाव की जद में आए जोशीमठ में रहेगी। यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं प्रदेश में उद्योगों को लाने के लिए सरकार लगातार कवायद कर रही है. कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने विधानसभा में एक बैठक के दौरान कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में राजभवन में महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स और उत्तराखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ *देहरादून बीजेपी महानगर ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लागू किये गए सबसे सख्त नकल विरोधी कानून को लेकर धन्यवाद रैली निकाली।रैली को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जहां कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के पक्ष नारेबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह अपने सभी युवाओं से कहना चाहती हैं कि हमारी सरकार आपके हितों के लिए सदैव खड़ी है और आप सभी के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा। आगामी 2024 लोक सभा चुनाव से पूर्व भाजपा अपनी संगठनात्मक ढांचा को और मजबूत करने की रणनीति में जुट गई है। जिस तरह पूर्व में लोक सभा चुनाव में शतप्रतिशत रिजल्ट अपने पक्ष में रखने में कामयाब हुई थी उसी तर्ज पर इस बार के लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटे जितने का लक्ष्य भी रखा है और भाजपा के सामने चुनौती भी है सत्तारूढ़ दल होने की वजह से भाजपा के सामने चुनौतिया बहुत है इसी के मद्देनजर भाजपा शुक्रवार 24 फरवरी को भाजपा मुख्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत कर रही है इस बैठक में भाजपा ग्राउंड जीरो स्तर पर कार्यकर्ता मजबूती की रणनीति बनाएगी।। फ़िल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स रेड के मामले में रुड़की पुलिस ने टीम के सरगना समेत दो फर्जी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो लाख पचास हजार रुपये की नगदी एक एप्पल का मोबाइल फोन और इनकम टैक्स के जाली दस्तावेज बरामद किए है। आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया।