पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही विकास यात्रा पर सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर विकास किया होता तो विकास यात्रा निकालने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती यह जनता के पैसे की गाढ़ी कमाई को विकास यात्रा के नाम पर लुटा रहे हैं विकास यात्रा में जनता के पैसे की जमकर बर्बादी की जा रही है यह पूरी विकास यात्रा भारतीय जनता पार्टी के खर्चे पर नहीं बल्कि जनता के टैक्स से निकाली जा रही है । और अगर सही मायने में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में विकास किया होता तो विकास यात्रा निकालने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती ।