प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा के शिकारपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार की नई शराब नीति की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि एमपी अब मदिरा प्रदेश बन गया है। सस्ती शराब बेचकर मध्य प्रदेश सरकार यहां पर अच्छे दिन लाना चाहती हैं। महंगा राशन और सस्ती शराब यही मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगातार कर्ज लिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में रोजाना 500 करोड़ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कर्ज लिया जा रहा हैं। और यह करोड़ों का कर्ज इवेंट बाजी में खर्च किया जा रहा है। शिवराज सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना शुरू की गई है। सिर्फ 3 महीने हितग्राहियों को इसका लाभ देकर योजना बंद कर दी जाएगी। यदि शिवराज सरकार वास्तव में यह योजना लागू करना चाहती है तो 1 साल की राशि लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को पहले दे। पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि 18 साल शिवराज सरकार रही है वह मुझसे डेढ़ साल का हिसाब पूछते हैं। हमारी सरकार में किसानों का कर्ज माफ भी हुआ है और लोगों को सस्ती दर में बिजली भी मिली है। उन्होंने सौसर में आयोजित शिवाजी प्रतिमा के अनावरण मामले में कहा कि सबको पता है कि शिवाजी की प्रतिमा के लिए किसने प्रयास किया था बेशर्मी के साथ शिवराज ने इनकी स्थापना की है। शिवाजी प्रतिमा अनावरण का विरोध हमें नहीं करना था इसीलिए यह मुद्दा नहीं उठाया गया।