Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Feb-2023

छिंदवाड़ा में पिता और पुत्र यानि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा शिवराज के राज में MP का मतलब मध्यप्रदेश नहीं अब मदिरा प्रदेश हो गया है। इस दौरान नकुल नाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले के साथ अन्याय कर रही है। सरकार ने छिंदवाड़ा मेडिकल ऑफ साइंस की राशि घटा दी है। जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई है। खंडवा में एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या खंडवा में एक आदिवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को रॉड से जमकर पीटा। हत्या की वजह आपसी विवाद है। वहीं प्रेम-प्रसंग की कहानी भी सामने आ रही है। मामला खालवा थाना क्षेत्र के गांव कोठड़ा में सोमवार देर रात 3 बजे का है। एसपी विवेकसिंह ने बताया कि फूलचंद पिता केंडे की हत्या हो गई। वह लहूलुहान हालत में घर पहुंचा और अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी परिजनों को दी। उसने बताया कि कुछ लोगों ने उसे लोहे की रॉड से पीटा। परिजन उसे एंबुलेंस में लेकर खंडवा जिला अस्पताल रवाना हुए। रास्ते में फूलचंद की मौत हो गई। इंदौर से ग्वालियर जा रही बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी गुना के पास इंदौर से ग्वालियर जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गयी। म्याना के पास गाड़ी सवारी को उतार रही थी। सवारियों को उतारकर बस जैसे ही आगे बढ़ी पीछे से आ रहे ट्रक ने आगे जा रही बस को टक्कर मार दी। घटना सुबह 5:15 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बदल दिया दूल्हा दूसरी बार पुलिस पहुंची तो मिला असली दूल्हा सागर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बाल विवाह की सूचना पर पुलिस टीम मंडप में पहुंची तो परिवार वालों ने दूल्हा ही बदल दिया। असली दूल्हे की जगह अन्य युवक को दूल्हा बनाकर पुलिस के सामने पेश कर दिया। लेकिन पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि 19 साल के लड़के की शादी कराई जा रही है। पहले तो पुलिस लौट गई। करीब 1 घंटे बाद फिर पुलिस ने दबिश दी। इस बार परिवार वालों को दूल्हा बदलने का मौका ही नहीं मिला। शहरों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच जाएगा प्रदेश में अबकी बार जितनी देर तक ठंड पड़ी उतनी ही गर्मी भी सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी में पारे में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी के तेवर और भी तीखे हो जाएंगे। दूसरे पखवाड़े में तो ज्यादातर शहरों में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच जाएगा।