Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Feb-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियो की समीक्षा की मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बीआरओ की एक टीम नियमित जोशीमठ में रखने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा की यदि जोशीमठ में सड़कों में दरार या कोई अन्य समस्याएं आती हैं तो उनका शीघ्र ट्रीटमेंट किया जायेगा। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य यात्रा के उत्तराखंड प्रभारी अजय कुमार लल्लू सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ जसपुर विधायक आदेश चौहान के कार्यालय से किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कांग्रेस पर दिए गए बयान पर कांग्रेसियों में उबाल देखने को मिला। दरअसल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आती है तो सेवा करती है और कांग्रेस जब भी आती वह सिर्फ दलाली करती है । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी इससे पूर्व भी अपने विवादित बयानों को लेकर कांग्रेस के निशाने पर रहे है इस बार फिर कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कांग्रेसियों ने गणेश जोशी के खिलाफ मुखर होकर विरोध दर्ज करवाया है। पौड़ी में इस साल सर्द मौसम के बावजूद भी बर्फबारी न होने का सीधा असर अब सेब की बागवानी में पड़ेगा उद्यान विभाग की माने तो बर्फ न पड़ने से फलों को नमी न मिलने से हाई चिंलिंग वैरायटी के सेब की पैदावार आने वाले समय मेंं बेस्वाद होगी जिससे हाई चिलिंग वैरायटी के सेब की बागवानी कर रहे कास्तकारो की दिक्कतें अब बढ़ सकती हैं