राज्य
MP के नरसिंहपुरजिले के गोटेगांव के करकबेल में जमीनी विवाद को लेकर 70 वर्षीय वृद्ध गुलजार खान को जीवित रहते हुए भी न्यालय ने कागजी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया है। कागजों में मृत घोषित हो जाने से वृद्ध को अपने जमीनी हक का अधिकार नहीं मिल पा रहा है जिससे उसको जमीन से वंचित करते हुए पत्नी रज्जो बाई को 3 एकड़ में से केवल आधा एकड़ ही जमीन मिल पाई है जिस पर भी दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है अब वृद्ध गुलजार अपनी पत्नी रज्जो बाई के साथ अपने जीवित रहने का प्रमाण बताते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रहे हैं