राज्य
चुनावी साल में सभी कर्मचारी संगठन अपनी अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक संघ ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में डेरा डाला अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने राजधानी के नीलम पार्क में नियमितीकरण की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि वह लंबे समय से नियमितीकरण की मांग सरकार से कर रहे हैं बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है और अगर जल्द ही उनके द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो फिर चुनावी साल में सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।