राज्य
बुधनी के छोटे गाँव गोपालपुर से मप्र राज्य सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर अश्विनी गहलोत ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है वही उनके माता पिता की ख़ुशी देखते ही बनती है अश्विनी ग्रामीण क्षैत्र से आती है जिनके पिता राजेश गहलोत और माता अनीता गहलोत जो शिक्षिका है अश्विनी के जज बनने पर पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल और मेहता माहेश्वरी समाज ने जुगल किशोर सिसोदिया के निवास पर जज बनी बेटी अश्विनी का तिलक हर माला से स्वागत किया।